जयपुर. राजस्थान में तीन उपचुनाव सीटों के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी में सिर फुटव्वल जारी है. ताजा मामला है राजस्थान यूथ कांग्रेस की 22 और 23 मार्च को राजसमंद में हुई राजस्थान प्रदेश युवक कांग्रेस की बैठक का. जिसके बाद एक बार फिर यूथ कांग्रेस का असंतोष बाहर आने लगा है.
राजस्थान उपचुनाव : भाजपा ने किए 3 सीटों पर टिकट जारी, कांग्रेस में सिर फुटव्वल का दौर... - ruckus in congress
राजस्थान उपचुनाव को लेकर भाजपा ने तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. वहीं, कांग्रेस पार्टी में सिर फुटव्वल का दौर शुरू हो गया है. राजसमंद में हुई यूथ कांग्रेस की बैठक में नहीं आने पर 2 प्रदेश उपाध्यक्ष, 10 प्रदेश महासचिव, 13 प्रदेश सचिव और 10 जिलाध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस देकर 48 घंटे में मांगी जवाब मांगा गया है.
दरअसल, राजसमंद में हुई यूथ कांग्रेस की बैठक में पदाधिकारी नहीं पहुंचे. जिसके चलते राजस्थान यूथ कांग्रेस की प्रभारी पलक वर्मा ने यूथ कांग्रेस के 43 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर 48 घंटे में बैठक में नहीं आने पर जवाब-तलब किया है.
इन पदाधिकारियों में प्रदेश युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष अमरदीन फकीर, संगीता सिहाग समेत, 10 प्रदेश महासचिव 18 प्रदेश सचिव और 13 जिला अध्यक्ष शामिल हैं. कारण बताओ नोटिस पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा के भी हस्ताक्षर हैं. गणेश घोघरा को जबसे राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है, सभी से राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों में नाराजगी देखी गई है.
यही कारण है कि इससे पहले भी राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी पलक वर्मा को हनुमानगढ़ के जिला अध्यक्ष को बर्खास्त करना पड़ा था और अब एक बार फिर राजस्थान युवक कांग्रेस में इन कारण बताओ नोटिस के बाद फिर विवाद होना तय है. ऐसे में उपचुनाव से पहले इस तरह के विवाद कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएंगे.