जयपुर. प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से मिलने वाले लाभ से जुड़े पहले ही सवाल पर विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. मंत्री के जवाब से नाखुश भाजपा विधायकों का हंगामा इतना बढ़ा कि स्पीकर सीपी जोशी को महज 17 मिनट बाद ही सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
फसल बीमा से जुड़े सवाल पर सदन में हंगामा, कार्यवाही स्थगित प्रश्नकाल में विधायक वासुदेव देवनानी ने पूछा कि प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा से मिलने वाले लाभ की क्या स्थिति है. जवाब में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि प्रदेश में 2016 से फसल बीमा योजना लागू है. मंत्री ने बताया कि इस योजना में ऋण लेने वाले किसानों का अनिवार्य रूप से बीमा किया जाता है. उनके अनुसार ऋणी किसानों का बीमा स्वैच्छिक खरीद में 2 फीसदी रबी में डेढ फीसदी और बागवानी फसलों में 5 फीसदी प्रीमियम किसान देता है. शेष प्रीमियम केंद्र और राज्य सरकार देती है.
पढ़ें-ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की अनुदान मांगे पास, पायलट ने की कई घोषणाएं
मंत्री ने यह भी बताया कि पिछली सरकार का 1135 करोड़ बकाया था, जिसे हमारी सरकार ने चुकाया है. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि अभी 399 करोड़ की देनदारियां बाकी है, उनके अनुसार कृषक कोष में 500 करोड़ का लोन लिया है और 100 करोड़ जल्द ही और आ जाएंगे.
कटारिया के अनुसार देनदारियां लगातार चुका रहे हैं, इस पर सदन में मौजूद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पूरक प्रश्न किया और पूछा कि क्या राजस्व जमा नहीं होने पर बीमा कंपनी क्लेम देगी. जवाब में मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा जब तक हम पूरा पैसा जमा नहीं करते तब तक भारत सरकार से पैसा नहीं मिलता.
मंत्री ने कहा कि हमने नए बजट में 1000 करोड़ का प्रावधान किया है. मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी विधायकों ने सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया. इस बीच कटारिया ने फिर पूछा कि मंत्री जी यह बता दें कि निर्धारित समय पर पैसा और राजस्व जमा नहीं होने पर क्या किसानों को बीमा का लाभ मिल पाता है. इस पर मंत्री ने जवाब में कहा कि वे भविष्य में समय पर यह राशि जमा हो सुनिश्चित करेंगे, ऐसे में हंगामा फिर बढ़ गया.
पढ़ें-मुख्यमंत्री ने ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों में अतिशीघ्र गिरदावरी करवाने के दिए निर्देश
हंगामा कर रहे भाजपा विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए और तकरीबन 10 मिनट तक यह नारेबाजी चलती रही. हालांकि इस बीच स्पीकर सीपी जोशी ने अगले सवाल की संख्या पुकार दी और मंत्री ने भी जवाब देना शुरू कर दिया. लेकिन हंगामा बढ़ता देख फिर स्पीकर ने वापस पहल की और नेता प्रतिपक्ष को समझाइश के जरिए वापस अपनी सीट पर भेजा.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अपना सवाल पूछना शुरू किया ही था कि सदन में मौजूद माकपा विधायक बलवान पूनिया ने किसान फसल बीमा के नाम पर भाजपा की ओर से राजनीति किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. ऐसे में हंगामा देख स्पीकर सीपी जोशी ने सदन की कार्रवाई 1 घंटे के लिए स्थगित कर दी.