राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर मेयर पर आचार संहिता का उल्लंघन कर विवादित फाइल के भुगतान का आरोप - मेयर विष्णु लाटा

जयपुर मेयर विष्णु लाटा पर बीजेपी के पार्षदों ने आचार संहिता के दौरान एक विवादित फाइल को भुगतान के लिए भेजने का आरोप लगाया है. ये फाइल राजीव आवास योजना से जुड़ी है.

मेयर पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप

By

Published : May 14, 2019, 11:02 PM IST

जयपुर. मेयर उपचुनाव के बाद से ही बीजेपी पार्षदों और मेयर बने विष्णु लाटा के बीच लगातार गतिरोध बना हुआ है. इसी क्रम में अब बीजेपी पार्षदों ने मेयर विष्णु लाटा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

मेयर पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप
पार्षदों ने आचार संहिता के दौरान एक विवादित फाइल को भुगतान के लिए भेजने का आरोप लगाया है. इस संबंध में बीजेपी पार्षदों ने उपमहापौर मनोज भारद्वाज के नेतृत्व में नगर निगम कमिश्नर विजय पाल सिंह को शिकायत की है. जिसमें साल 2016 में राजीव गांधी आवास योजना की एक फाइल पर तत्कालीन कमिश्नर और समिति चेयरमैन ने भुगतान रोकने और उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए जाने का उल्लेख है.
पार्षदों ने बताया कि कार्रवाई तो दूर, मेयर विष्णु लाटा ने चुनाव आचार संहिता के दौरान आनन-फानन में भुगतान करने के निर्देश तक दे दिए, जिसमें भारी भ्रष्टाचार की बू आ रही है. ऐसे में तमाम बीजेपी के पार्षदों ने कमिश्नर से तत्काल प्रभाव से फाइल को अपने कब्जे में लेकर के जांच और भुगतान रोके जाने की मांग की है. हालांकि इस पूरे मामले पर मेयर विष्णु लाटा ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ऐसे में देखना होगा कि इस पूरे मामले पर कमिश्नर का रुख किस ओर रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details