जयपुर. प्रदेश में 25 सीटों पर लोकसभा चुनाव के तहत हुए मतदान के बाद प्रदेश में अघोषित रूप से बिजली की कटौती शुरू हो गई है. भाजपा का आरोप है कि चुनाव के दौरान कभी कभार बिजली जाती थी लेकिन अब जब मतदान हो गया है तो कभी भी बिजली काट ली जाती है.
कांग्रेस सरकार आई, लाइट गई : भाजपा - Power cuts
प्रदेश में चल रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा ने तंज कसते हुए कहा है कि जैसे ही प्रदेश में गहलोत सरकार आई बिजली कटौती शुरू हो गई. इससे प्रदेश की जनता को गर्मी से जूझना पड़ रहा है.
भाजपा के अनुसार खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में ये कटौती आमजन के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं. हालांकि डिस्कॉम की ओर से बिजली कटौती की बात से साफ तौर पर इनकार किया गया है लेकिन मेंटेनेंस के नाम पर कहीं कहीं शटडाउन की बात विद्युत विभाग के अधिकारी भी स्वीकार करते हैं.
गर्मी से परेशान लोग कांग्रेस को सिखाएंगे सबकः भाजपा
भाजपा नेताओं का आरोप है कि गहलोत सरकार गर्मी में प्रदेशवासियों को न तो समुचित पेयजल मुहैया करवा पा रहीं है और न ही समुचित बिजली उपलब्ध करवा पा रही है. यही कारण है कि प्रदेश की जनता पूरी तरह परेशान हो चुकी है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल के अनुसार गहलोत सरकार के अब तक के 5 माह के कार्यकाल में प्रदेश में विकास का काम बिल्कुल ठप्प हो गया, वहीं बिजली पानी जैसी मूलभूत आवश्यकता के लिए भी प्रदेश की जनता को जूझना पड़ रहा है.