राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Kawad Yatra : पाबन्दियों के विरोध में भाजपा...पुलिस थानों में ज्ञापन का सिलसिला जारी,अब ये है प्लानिंग... - Rajasthan hindi news

कावड़ यात्रा में प्रशासन की ओर से लगाए गए पाबंदियों के विरोध में भाजपा की ओर से बीते दो दिनों से पुलिस थानों में ज्ञापन सौंपने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को भी तीन पुलिस थानो में भाजपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपा. उन्होंने सरकार पर धार्मिक आयोजन में तुष्टीकरण करने का आरोप लगाया है.

BJP against Restrictions imposed in Kawad Yatra
कावड़ यात्रा में पाबंदियों के खिलाफ भाजपा

By

Published : Jul 19, 2022, 6:43 PM IST

जयपुर. सावन माह में निकाली जाने वाली कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन की पाबंदियों के खिलाफ भाजपा नेताओं ने मंगलवार (BJP against Restrictions imposed in Kawad Yatra) को भी पुलिस थानों में ज्ञापन सौंपा. इसमें शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती रामनगर और रामगंज पुलिस थाना शामिल हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने संबंधित एसएचओ को ज्ञापन देकर कावड़ यात्राओं के आयोजन पर लगाई गई विभिन्न पाबंदियों को हटाने की मांग की.

कावड़ यात्रा के लिए कई नए नियम: कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने इस बार कुछ सख्त नियम लगाए हैं. इसमें कावड़ यात्री को रजिस्ट्रेशन करवाना, यात्रा के दौरान डीजे नहीं बजाने के अलावा कावड़ यात्रियों का बिना पुलिस अनुमति और सूचना के स्वागत किया जाना शामिल है. इस प्रकार की पाबंदियों के खिलाफ 2 दिन पहले जयपुर शहर में भाजपा नेताओं ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया था. इसके बाद से लगातार दो दिनों तक जयपुर शहर के सभी थानों में मंडल से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता थाना अधिकारी को ज्ञापन देकर पाबंदियों को हटाने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें. Kavad Yatra: शिवालयों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात, हर शिवभक्त का होगा रजिस्ट्रेशन

भाजपा ने लगाया तुष्टीकरण का आरोप:पुलिस प्रशासन ने इन पाबंदियों के पीछे सुरक्षा व्यवस्था का हवाला दिया है. लेकिन भाजपा इस मामले में प्रदेश सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगा रही है. भाजपा नेताओं का आरोप है कि सावन के महीने में कावड़ यात्रा कई सालों से निकाली जा रही है. इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं और डीजे की धुन पर यह यात्रा निकलती है. उनका जगह-जगह पर स्वागत भी होता है. लेकिन धर्म से जुड़े इस आयोजन पर इतनी पाबंदियां लगाना सरकार के तुष्टिकरण की नीति को जाहिर करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details