- भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 02 अप्रैल की रात तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 1690 से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है....वहीं आंकड़ों के अनुसार 50 लोगों की मौत हो चुकी है..
- दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 133 हो गई है...भरतपुर में 70 वर्षीय वृद्ध, धौलपुर में 26 वर्षीय युवक पाए गए..इसके अलावा झुंझुनू और उदयपुर में एक एक मामले सामने आए..
- कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच चल रहे लॉक डाउन से उपजे हालातों में अब वसुंधरा राज्य सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई अन्नपूर्णा रसोई योजना फिर से शुरू की जाने की मांग बुलंद हो गई है..अब पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बेसहारा लोगों के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना फिर से शुरू करने की मांग की है
- लॉकडाउन के दौरान राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद का पूरा परिवार लोगों की मदद के लिए लगा हुआ है...आगामी 14 अप्रैल तक रोजाना ग्रामीण इलाकों में भामाशाहों के सहयोग से कुल 21 लाख की राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी...
- लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने करीब 6 लाख से अधिक लोगों को भोजन के पैकेट बांटने के साथ ही 3 लाख परिवारों को राशन सामग्री वितरित की है...ये जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दी...
- कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की...इस दौरान उन्होंने राज्य सरकारों को आश्वासन दिया कि केंद्र उनके साथ खड़ा है और हर संभव मदद की जाएगी...
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीटर के जरिए रामनवमी की शुभकामनाएं दी है...उन्होंने ट्वीट में लिखा कि भगवान राम का जीवन हमें समानताओं के साथ सभी चुनौतियों का सामना करना सिखाता है...श्री राम हमें कठिनाइयों को दूर करने की शक्ति और संकल्प दें....
- कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते आई विपदा से उपजे हालातों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की.. इस दौरान दोनों ही नेताओं ने तबलीगी जमात के राजस्थान में आए लोगों की जांच मामले में सरकार से धर्म और मजहब से ऊपर उठकर काम करने की मांग की..
- राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना से बचाव के लिए राज्य में किये जा रहे प्रयासों पर निरन्तर निगरानी रखे हुए हैं। राज्यपाल ने पीएम केयर्स में बीस लाख रूपये की राशि दी..उन्होंने कहा तबलीगी जमात से जुड़े लोग डरे नहीं और जांच कराने के लिए स्वयं आगे आएं..साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दूरभाष पर वार्ता की
- कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा.' पीएम मोदी का यह ट्वीट सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग के बाद आया है.
TOP NEWS : देखें प्रदेश में दिनभर की बड़ी खबरें
देखिए राजस्थान की आज की बड़ी खबरें, फटाफट अंदाज में. प्रदेश में हुई हर हलचल पर सिरसिरे निगाहों से अपडेट. ईटीवी भारत की पहल, चाहे राजनिति हो या हो कोरोना का प्रकोप, हर खबर पहुंचाए आप तक.
बड़ी खबरें