जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम के बीच एक बार फिर आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर ट्विटर के जरिए हमला बोला है. बेनीवाल ने एसओजी द्वारा सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्रियों को नोटिस दिए जाने के बाद कुछ मीडिया ने प्रसारित खबरों को लेकर आए मुख्यमंत्री के ट्वीट पर निशाना साधा है.
बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी बौखलाहट में भूल रहे हैं कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ और एसओजी द्वारा जो नोटिस राज्य के डिप्टी सीएम को मिला उसके बाद जनता की आलोचना को देखते हुए सीएम और अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए जारी नोटिस वायरल हुए.
पढ़ें-ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट के बाद बदले राजस्थान के राजनीतिक हालात
बेनीवाल ने ट्वीट के जरिए यह भी लिखा है कि नोटिस 10 जुलाई को जारी हुआ. लेकिन शनिवार को हुई मुख्यमंत्री की प्रेस वार्ता में इस बात का जिक्र तक नहीं किया और जब रविवार को जनता सवाल करने लगी तो नोटिस को मुख्यमंत्री जी ने सामान्य कार्रवाई को बता दिया.
ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट के जरिए हनुमान बेनीवाल ने यह भी लिखा कि राज्य सरकार की एजेंसी के माध्यम से ऐसा करते खुद मुख्यमंत्री करवा रहे हैं और कांग्रेस पार्टी के कई विधायक पार्टी छोड़ने को आतुर हैं. ऐसे में दूसरी बार मुख्यमंत्री जी ने परोक्ष रूप से मीडिया को धमकी दी है और पूर्व में भी खबर प्रकाशित करने पर ही विज्ञापन देने जैसी धमकी मुख्यमंत्री जी मीडिया को दे चुके हैं. बेनीवाल ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री से मीडिया से माफी मांगने को भी कहा.