जयपुर. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश में राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना में चयनित राशन कार्डधारी पात्र परिवारों को अप्रैल, मई और जून महीने में एक किलोग्राम चना दाल प्रति परिवार को निशुल्क वितरण किया जाएगा. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि प्रदेश में लगभग 1 करोड़ 11 लाख 85 हजार 293 एनएफएसए राशन कार्डधारियों को उचित मूल्य की दुकानों से चना दाल का वितरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश के एनएफएसए के लाभार्थियों को इन 3 महीनों के दौरान लगभग 33 हजार 555 मेट्रिक टन चना दाल का निशुल्क वितरण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-जयपुर पुलिस की बडी़ लापरवाही, 82 मजदूरों को दो ट्रकों में मवेशियों भरकर सीकर की सीमा पर छोड़ा
पोस मशीन के माध्यम से होगा दाल का वितरण
खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि चना दाल का ऑनलाइन वितरण सप्लाई चेन मैनेजमेंट के अधीन पोस मशीन के माध्यम से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थापित गोदाम से परिवहन कर्ता के माध्यम से चना दाल पात्र परिवारों की संख्या के अनुसार प्रत्येक उचित मूल्य दुकानदारों को सप्लाई की जाएगी.