जयपुर. बांद्रा टर्मिनस-लुधियाना -बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा का संचालन पहले 14 अप्रैल तक किया जा रहा था. जिसे बढ़ाकर अब 26 अप्रैल तक किया जा रहा है. भारतीय रेलवे की ओर से रेलवे पार्सल वेन को जरूरतमंद कॉमर्स कंपनियों और राज्य सरकार सहित अन्य ग्राहकों के लिए त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के मुताबिक गाड़ी संख्या 00901 बांद्रा टर्मिनस- लुधियाना पार्सल स्पेशल रेल सेवा 15 अप्रैल, 17 अप्रैल, 20 अप्रैल, 22 अप्रैल और 24 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से 20:00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 3:00 बजे लुधियाना पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 00902 लुधियाना- बांद्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेल सेवा 17 अप्रैल, 19 अप्रैल, 22 अप्रैल, 24 अप्रैल और 26 अप्रैल को लुधियाना से 23:30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 6:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
रेल सेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जाएगी. पार्सल स्पेशल रेल सेवा में ट्रेडर्स संबंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के फालना, अजमेर और जयपुर स्टेशनों पर पार्सल स्पेशल रेल सेवा का ठहराव दिया जा रहा है. इन स्टेशनों पर मुख्य पार्सल सुपरवाइजर और सहायक वाणिज्य प्रबंधक से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
पढ़ें:कोरोना संकट के बीच जयपुर में दिखी 'गंगा-जमुनी तहजीब', हिंदू की मौत पर मुस्लिम भाइयों ने दिया कंधा
बता दें कि रेलवे प्रशासन की ओर से माल गाड़ियों का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है. रेलवे द्वारा आवश्यक सामग्री खाद्य, कोयला, केमिकल, नमक, चीनी और अन्य खाद्य सामग्री का नियमित रूप से परिवहन किया जा रहा है. माल परिवहन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं.