जयपुर. बाल अधिकारों के प्रति बालकों और आमजनों में जागरूकता लाने और बाल अपराध की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से 'बाल आयोग आपके द्वार' अभियान चलाया जा रहा है. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पोस्टर का विमोचन कर किया गया.
इस अभियान के दौरान बालकों की समस्याओं को जानने, समय पर निस्तारण करने और विभागीय अधिकारियों के समन्वय को सुनिश्चित करने के लिए आयोग की पूरी टीम प्रदेश भर में जिला और ब्लॉक स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करेगी. जनसुनवाई के दौरान कोई भी व्यक्ति जिसमें बच्चे, माता-पिता, अभिभावक, संरक्षक और बाल अधिकारों के लिए काम करने वाला व्यक्ति आयोग के समक्ष बाल अपराधों के संबंध में अपनी परिवेदना प्रस्तुत कर सकता है.
पढ़ें-कृषि कानूनों के विरोध में वकीलों ने निकाली रैली, जिला कलेक्टर को PM के नाम सौंपा ज्ञापन
बाल सरंक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि परिवेदनाओं का त्वरित निराकरण कराया जाएगा. अभियान के दौरान आयोग की अध्यक्ष और सदस्य बाल गृह, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, चिकित्सालय और पुलिस थानों का निरीक्षण करेंगे. साथ ही बालक-बालिकाओं से वार्ता कर उनके विचार जानेंगे और बाल अधिकारों की जानकारी देंगे. बाल अधिकारों के प्रति जागरुकता लाने और सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श (सेफ टच एवं अनसेफ टच) के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु बाल-फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा.