राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आप सोच भी नहीं सकते...जी हां...अजीम प्रेम जी ने 52 हजार करोड़ रुपये दे दिए दान...जानें क्यों - rajasthan

धार्मिक कार्य के लिए विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी ने 52,750 करोड़ रुपये (7.5 अरब डॉलर) बाजार मूल्य के शेयर दान कर दिए हैं.वहीं इससे पहले लोगों की सहायता के लिए अजीम ने जो राशि दान की थी. वहां 145,000 करोड़ रुपये (21 अरब डॉलर) हो गई है, जोकि विप्रो लिमिटेड के आर्थिक स्वामित्व का 67 प्रतिशत है.

अजीम प्रेम जी ने 52 हजार करोड़ रुपये दे दिए दान

By

Published : Mar 14, 2019, 4:28 PM IST

इसके साथ ही अजीम की फाउंडेशन ने कहा है कि धर्माथ कार्य के लिए अजीम ने अपनी निजी संपत्तियों को दान कर परोपकार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बढ़ाई है, जिससे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के परोपकार कार्यो को सहयोग मिलेगा.


बता दें, हालही जारी की गई फोर्ब्स मैग्जीन में दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी को 36 वां स्थान मिला है. जिनकी संपत्ति 22.6 अरब डॉलर है.वहीं भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी 13वें स्थान पर हैं. इस सूची में जेफ बेजोस हालांकि, इस बार भी पहले स्थान पर काबिज रहे हैं. उनके बाद बिल गेट्स और वारेन बफेट का स्थान है. बेजोस की संपत्ति पिछले एक साल में 19 अरब डॉलर बढ़कर 131 अरब डालर हो गई.


मुकेश अंबानी (61 वर्ष) की संपत्ति 2018 में 40.1 अरब डॉलर थी जो कि बढ़कर 50 अरब डालर पर पहुंच गई है. दुनिया के अमीरों में पिछले साल वह 19 वें स्थान पर थे और इस साल वह छह स्थान ऊपर चढ़कर 13वें नंबर पर आ गये हैं. हालांकि, उनके भाई अनिल अंबानी इस सूची में कहीं नीचे 1349वें स्थान पर हैं. इससे पहले 2017 की फोर्ब्स पत्रिका की अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी का स्थान 33वां था. फोर्ब्स की सूची में शामिल भारत के 106 अरबपतियों में मुकेश अंबानी सबसे आगे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details