राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कल से शुरू होगा ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा ने दौरा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जयपुर में बुधवार से ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक पर लाइसेंस बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. अब जयपुर के जगतपुरा आरटीओ कार्यालय में जो भी आवेदक अपना लाइसेंस बनवाने जाएगा उसे ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक पर टेस्ट देना होगा और यदि का टेस्ट में पास होता है, जब उसको उसका ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकेगा.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें,  Automatic driving track
बुधवार से शुरू होगा ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक

By

Published : Feb 2, 2021, 9:04 PM IST

जयपुर.परिवहन आयुक्त रवि जैन के निर्देशों के बाद राजधानी में बुधवार से ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक पर लाइसेंस बनना शुरू हो जाएंगे. बता दें कि अब राजधानी जयपुर के जगतपुरा आरटीओ कार्यालय में जो भी आवेदक अपना लाइसेंस बनवाने जाएगा उसे ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक पर टेस्ट देना होगा और यदि का टेस्ट में पास होता है, जब उसको उसका ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकेगा.

इस व्यवस्था को लेकर जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा की ओर से मंगलवार को ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक का जायजा लिया और जगतपुरा आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों से डीटीओ और इंस्पेक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए. ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक की लाइट, बैरिकेड और लोगों को ड्राइविंग ट्रैक पर जाने से पहले ट्रेन संचालन समझाने और दिशानिर्देश के बोर्ड लगाने की भी आवश्यक निर्देश सभी डीटीओ और परिवहन निरीक्षकों को दिए गए.

बुधवार से शुरू होगा ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक

बता दें कि ऑटोमेटिक ड्राइविंग लाइसेंस का काम कल से शुरू हो जाएगा. वहीं ट्रैक शुरू होने से पहले आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. ताकि ट्रैक पर ड्राइविंग करते समय ड्राइवर असमंजस की स्थिति में ना रहे.

जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा ने बताया कि लगातार लोगों की शिकायत भी रहती थी कि अधिकारी दलालों से मिलकर लाइसेंस बना रहे हैं. ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक पर लाइसेंस का काम शुरू होने से ये शिकायतें भी अब दूर हो जाएंगी. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑटोमेटिक ट्रैक पर आने से पहले नियम समझकर ही ट्रायल देने के लिए पहुंचने की बात भी जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा ने कही. शर्मा ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस ऑटोमेटिक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 220 अंक रखे गए हैं. जिसमें 160 अंक आने पर ही आवेदक को पास माना जाएगा.

पढ़ें-जयपुर मेट्रो में जूनियर इंजीनियर और मेंटेनर के 39 पदों पर 5 फरवरी को परीक्षा

आदेश में क्या संशोधन

परिवहन आयुक्त रवि जैन की ओर से मंगलवार को ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रक को लेकर आदेश जारी किए गए थे. जिसमें विद्याधर नगर थाना क्षेत्र के सभी आवेदकों को भी जगतपुरा आरटीओ कार्यालय जाकर टेस्ट देकर ही परमानेंट लाइसेंस बनवाना था लेकिन आज एक बार फिर आदेश में संशोधन किया गया और अब विद्याधर नगर थाना क्षेत्र के सभी लोग विद्यानगर नगर डीटीओ कार्यालय में ही अपना परमानेंट लाइसेंस भी बनवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details