जयपुर. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना (Free pilgrimage scheme for senior citizens) में इस बार 20 हजार बुजुर्ग देशभर के तीर्थ स्थलों की निशुल्क तीर्थ यात्रा करेंगे. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में अब 70 वर्ष के सामान्य और 60 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगजन अपने साथ सहायक ले जा (Attendants allowed in pilgrimage scheme for senior citizens) सकेंगे. सीनियर सिटीजन तीर्थ यात्रा सितम्बर-अक्टूबर से शुरू होगी. इससे पहले जून माह से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
सलाहकार समिति की बैठक: देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने 'वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा' योजना सलाहकार समिति की बैठक ली. उन्होंने बताया कि पहली बार 20 हजार यात्रियों को देशभर के तीर्थ स्थलों तक ले जाया जाएगा. इनमें से 18 हजार यात्रियों को ट्रेन व 2 हजार यात्रियों को विमान के जरिए तीर्थ स्थल का भ्रमण करवाया जाएगा. जिन व्यक्तियों की आयु 1 अप्रैल, 2022 तक 60 वर्ष पूरी हो गई है या 1 अप्रैल, 1962 से पहले जिनका जन्म हुआ है, वे व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. रावत ने कहा कि सितम्बर-अक्टूबर माह से प्रारंभ होने वाली वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में अब 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 60 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगजन यात्रा के दौरान अपने साथ एक सहायक साथ ले जा सकेंगे.
पढ़ें:वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के तहत 798 तीर्थ यात्री जयपुर से मां वैष्णो देवी के लिए रवाना