राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में कैब में युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास, बचाव में पीड़िता ने काटी युवक की जीभ - अपराध

जयपुर में एक युवती का अपहरण कर दुष्कर्म के प्रयास करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के साथ गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jul 26, 2019, 5:32 PM IST

जयपुर.जवाहर सर्किल इलाके में कैब में युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी नकली पिस्टल के बूते पर लोगों को धमकाने और महिलाओं को धमकाकर उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं.

कैब में युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास

पुलिस के मुताबितक जवाहर सर्किल इलाके में स्थित एक होटल से बर्थ डे पार्टी में से रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर एक युवती कैब बुक कर चित्रकूट इलाके में स्थित अपने घर जा रही थी. पीड़िता ने मोबाइल से ये कैब बुक कराई थी. जैसे ही पीड़िता दुर्गापुरा स्थित एक होटल के पास से कैब में बैठी तो उसमें कैब चालक के साथ उसका एक और साथी बैठा हुआ पाया गया.

यह भी पढ़ें: बारिश में लाहोटी ने खींची तलवार...लाटा पर किया करारा राजनीतिक हमला

इस दौरान युवती ने कैब चालक को युवक के बैठने का कारण पूछा तो कैब चालक ने अपना दोस्त बताते हुए आगे छोड़ने की बात कही. जैसे ही कैब चित्रकूट इलाके में पहुंची तो सुनसान जगह पर ड्राइवर के साथ आगे बैठा उसका साथी नकली पिस्टल निकाल कर युवती को धमकाते हुए पीछे की सीट पर आ गया और उसके साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. युवक ने धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी. चलती कार में युवक द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान बचाव में युवती ने युवक की जीभ काट ली. घटना के दौरान जैसे ही ड्राइवर ने गाड़ी रोकी तो युवती अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकली और घर पहुंच परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद युवती के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कैब चालक का पीछा करते हुए उसे दबोच लिया और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: SMS अस्पताल है या जल-महल...मरीजों को बस नाव चलानी ही बाकि रह गई...देखें वीडियो

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सचिन शर्मा और चालक का नाम सुरेश वर्मा है. आरोपी सचिन भुसावर बल्लभगढ़ का रहने वाला है और जगतपुरा इलाके में किराए का मकान लेकर के रहता है. पुलिस ने आरोपी के पास से कार को ज़ब्त करते हुए नकली पिस्टल बरामद की है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी नकली पिस्टल के बूते पर लोगों को धमकाने और राह चलती महिलाओं को धमकाकर उनके साथ छेड़छाड़ करता है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details