राजस्थान

rajasthan

कड़ी सुरक्षा के बीच AIUDF के विधायक प्रत्याशियों को अजमेर के लिए किया गया रवाना

By

Published : Apr 13, 2021, 1:24 PM IST

राजधानी जयपुर के आमेर स्थित होटल फेयरमाउंट में असम विधायक प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी की गई है. असम से एआईयूडीएफ पार्टी के करीब 22 विधायक प्रत्याशी होटल फेयरमाउंट में ठहरे हुए हैं. राजधानी जयपुर में एक बार फिर राजनीतिक पर्यटन देखने को मिल रहा है. असम विधायक प्रत्याशियों को यहां पर राजनीतिक पर्यटन करवाया जा रहा है. सोमवार को सभी विधायक प्रत्याशियों ने आमेर महल और हाथी गांव भ्रमण का लुफ्त उठाया था.

assam mla candidates of aiudf
असम विधायक प्रत्याशियों को अजमेर शरीफ दरगाह के लिए किया गया रवाना

जयपुर. असम विधायक प्रत्याशियों को होटल फेयरमाउंट से अजमेर शरीफ दरगाह के लिए रवाना किया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच बस में बैठाकर होटल से सभी विधायक प्रत्याशियों को ले जाया गया है. सादा वर्दी में पुलिसकर्मी भी विधायक प्रत्याशियों के साथ मौजूद हैं. अजमेर दरगाह घूमने के बाद वापस सभी विधायक प्रत्याशियों को जयपुर के आमेर स्थित होटल फेयरमाउंट में लाया जाएगा.

असम विधायक प्रत्याशियों को अजमेर शरीफ दरगाह के लिए किया गया रवाना...

2 मई को असम विधानसभा चुनाव परिणाम आने हैं. ऐसे में इन सभी विधायक प्रत्याशियों को 2 मई तक यहां रोका जा सकता है. इसके अलावा आसाम से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी और अन्य कांग्रेस समर्थक दलों के प्रत्याशियों को भी लाने की चर्चा हो रही है. हालांकि, अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है कि कब तक अन्य दलों के प्रत्याशियों और कांग्रेस विधायक प्रत्याशियों को लाया जा सकता है.

पढ़ें :कांग्रेस ने असम में सहयोगी दल AIUDF के विधायक प्रत्याशियों को किया जयपुर शिफ्ट

पढ़ें :असम विधायक प्रत्याशियों ने आमेर की हाथी राइडिंग, आमेर महल भ्रमण का उठाया लुफ्त

फिलहाल, एआईयूडीएफ पार्टी के विधायक प्रत्याशी जयपुर में रखे गए हैं, जहां पर उनकी लग्जरी मेहमान नवाजी की जा रही है. इन विधायक प्रत्याशियों के मेहमान नवाजी की जिम्मेदारी राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी और विधायक रफीक खान को सौंपी गई है.

पढ़ें :असम विधायक प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी पर बीजेपी का कटाक्ष, दाधीच ने कहा- पूर्ण बहुमत से बन रही भाजपा की सरकार

विधायक प्रत्याशियों के साथ सिविल वर्दी में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. 20 विधायक प्रत्याशियों के साथ 10 पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए लगाया गए हैं. बिना अनुमति के होटल में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा होटल के बाहर भी वर्दीधारी और सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details