राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में शराब बंदी नहीं करना राज्य सरकार की मजबूरी: अशोक गहलोत - Ashok Gehlot statement on the ban of liquor

जयपुर के भवन सभागार में आयोजित भारतीय महिला फेडरेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शराब बंदी नहीं करना राज्य सरकार की मजबूरी है.

राजस्थान में शराब बंदी, Liquor ban in Rajasthan
राजस्थान में नहीं होगी शराब बंदी

By

Published : Dec 27, 2019, 7:04 PM IST

जयपुर.राजधानी में शुक्रवार को भारतीय महिला फेडरेशन का 21 वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ. जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला फेडरेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया.

प्रदेश में राज्य सरकार नहीं करेगी शराब बंदी

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार शराब बंदी की मांग उठ रही है. लेकिन शराब बंदी नहीं करना राज्य सरकार की मजबूरी है. उन्होंने कहा कि इससे अवैध शराब की बिक्री बढ़ जाती है.

पढ़ें- जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत पर बोले सीएम गहलोत, कहा- रिपोर्ट मंगवाई है, उसके बाद होगी कार्रवाई

सीएम गहलोत ने गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि गुजरात में शराब बंदी की गई. लेकिन चोरी-छिपे वहां अधिकांश घरों में शराब का सेवन हो रहा है. यही नहीं शराब बंदी के बाद नकली शराब भी इतना बढ़ जाती है, जिससे लोगों को ज्यादा नुकसान होता है.

इसके साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. राज्य में महिला सुरक्षा के लिए डिप्टी एसपी स्तर पर अधिकारी जिले में कमान संभाल रहे हैं और क्राइम ब्रांच ऐसे मामलों की मॉनिटरिंग भी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details