जयपुर:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) को लेकर केंद्र सरकार को आगाह किया है. अशोक गहलोत (Ashok gehlot ) ने ट्वीट में लिखा है कि WHO के मुताबिक कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट 111 देशों में फैल गया है. ब्रिटेन में रोजाना कोरोन के नए केस की संख्या 50 हजार से ज्यादा हो गई है.
सीएम गहलोत ने Delta Variant को लेकर किया आगाह, 'अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ाने का फैसला सोच समझ कर ले केंद्र सरकार' - Delta Variant
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot )ने कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार को आगाह किया है. गहलोत ने कहा है कि ऐसी जानकारी मिल रही है कि भारत सरकार विदेशों से आने-जाने वाली फ्लाइट की संख्या बढ़ा रही है. सरकार को सोच समझकर ही इस बारे में निर्णय लेना चाहिए.
गहलोत ने यह भी लिखा है कि कई देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यह देखकर लगता है कि दुनिया भर में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन ऐसी जानकारी मिल रही है कि भारत सरकार विदेशों से आने-जाने वाली फ्लाइट्स की संख्या बढ़ा रही है.
पढ़ें:Rajasthan Corona Update : 22 जिलों में नहीं मिले संक्रमित मरीज, घट रही एक्टिव केसों की संख्या
गहलोत ने कहा है कि सभी जानते हैं कि भारत में कोरोना वायरस विदेशों से ही आया है. इस महामारी से करोड़ों लोग संक्रमित हो गए. भारत सरकार को फीडबैक लेकर सोच-समझ कर ही निर्णय लेना चाहिए कि क्या ऐसे समय पर विदेशों के साथ आवागमन बढ़ाने पर पुन: संक्रमण फैलने का खतरा नहीं बढ़ जाएगा? ICMR भी पाबंदियों में ज्यादा ढील देने पर जल्दी कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जता चुका है.