राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नीमराना की रैफल्स यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द...किराए के कमरों में चल रहे स्कूल भी होंगे बंद - अशोक गहलोत सरकार फैसले

वसुंधरा सरकार के आखिरी के 6 महीनों में लिए गए फैसलों पर अब प्रदेश की गहलोत सरकार ने कैंची चलाना शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में शनिवार को सचिवालय में हुई मंत्रिमंडल की सब कमेटी की बैठक में नीमराना की रैफल्स विश्वविद्यालय की मान्यता को रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

Raffles University's approval canceled

By

Published : Aug 3, 2019, 7:37 PM IST

जयपुर. पिछली वसुंधरा सरकार के आखिरी के 6 महीनों में लिए गए फैसलों पर अब प्रदेश की गहलोत सरकार ने कैंची चलाना शुरु कर दिया है. शनिवार को हुई समीक्षा बैठक में उद्योग, स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा, सूचना जनसंपर्क विभागों की समीक्षा की गई. बैठक में कई विभागों द्वारा मामलों की रिपोर्ट पेश नहीं करने पर भी धारीवाल ने नाराजगी जताई. इसके साथ ही अगली समीक्षा बैठक में समय से रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि रैफल्स विश्वविद्यालय की मानता इसलिए रद्द की जा रही है कि नियमानुसार जो 20 एकड़ की जमीन एक मुस्त होनी चाहिए वो नहीं है. विश्वविद्यालय द्वारा जो जानकारी दी गई, उसके अनुसार उनके पास 14-14 एकड़ की दो हिस्सों में जमीन है, जो नियमों के विरुद्ध है. इसके अलावा जो स्कूल किराए के भवन में चल रहे हैं, उन्हें भी निर्देशित किया गया है, कि अगर वह इस सत्र के अंत तक अपना भवन तैयार नहीं करते हैं, तो उनकी भी मान्यता खुद ही रद्द मानी जाएगी. इसके अलावा सूचना जनसंपर्क विभाग से भी कहा गया है, कि वह यह रिपोर्ट दे कि उन्होंने किस-किस समाचार पत्र, टीवी चैनल को विज्ञापन जारी किए हैं.

वसुंधरा के फैसलों पर गहलोत की कैंची

कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में लिए गए फैसले
अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी को भाजपा सरकार ने पैकेज दिया था, जिसको अभी पेंडिंग रखा गया है. इसकी दोबारा समीक्षा होगी. झालावाड़ बल्लभ पित्ती ग्रुप को दिए गए पैकेज की भी दोबारा समीक्षा होगी. बोरानाडा, सालावास, हीरखेड़ा में औद्योगिक विस्तार के लिए 3154 बीघा जमीन अधिग्रहण करनी थी, जिसमें 33 काश्तकारों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. 921 बीघा जमीन का मुआवजा किसानों ने ले लिया है, जिस पर रिको का कब्जा हो गया है. इस मामले की भी समीक्षा होगी.

उधर, स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा की गई, जिसमें बिना जमीन की कन्वर्जन के चल रहे करीब 500 स्कूलों की मान्यता रद्द करने को लेकर नोटिस दिया जाएगा. इसके साथ ही स्कूल किराए के भवन में संचालित हैं, उन्हें 3 साल में बिल्डिंग बनानी थी, लेकिन 15 साल से भी वह बिल्डिंग नहीं बना पाए, ऐसे स्कूलों की मान्यता रद्द की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःअब तो पूर्व मंत्रियों को सरकारी आवास खाली करना ही होगा : मंत्री भाटी

वहीं, उच्च शिक्षा विभाग के मामलों में की समीक्षा की गई. इसमें रैफल्स विश्वविद्यालय की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया. विश्वविद्यालय के लिए 20 हेक्टेयर जमीन चाहिए, लेकिन विश्वविद्यालय के पास इतनी जमीन नहीं है. वह जमीन दो टुकड़ों में अलग-अलग है. भगवंत विश्वविद्यालय और श्रीधर विश्वविद्यालय की समीक्षा होगी. अपेक्स विद्यालय को सरकार से क्लीन चिट मिल गई है. सूचना विभाग की ओर से पिछली सरकार के अंतिम जमा किए गए विज्ञापनों की सूची मांगी गई है, जिसकी अगली बैठक में समीक्षा होगी.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल बताया कि गो-पालन और पंचायती राज विभाग की भी समीक्षा होनी थी, लेकिन अधिकारियों की ओर से समरी नोट नहीं बना कर लाया गया. अब अगली बैठक में विभागों की समीक्षा होगी. वहीं, रविवार को होने वाली मंत्रिमंडल सब कमेटी की बैठक भी स्थगित कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details