राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अरुण सिंह 11 अक्टूबर को लेंगे अहम बैठक, पार्टी में शामिल हो सकते हैं नए चेहरे - etv bharat Rajasthan news

राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह 11 अक्टूबर को जयपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान भाजपा मुख्यालय के साथ वह पदाधिकारियों संग अहम बैठक करेंगे. इस दौरान पार्टी में कुछ नए चेहरे शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

अरुण सिंह 11 अक्टूबर को जयपुर दौरे पर
अरुण सिंह 11 अक्टूबर को जयपुर दौरे पर

By

Published : Oct 5, 2022, 5:40 PM IST

जयपुर.भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह 11 अक्टूबर को जयपुर दौरे (Arun singh jaipur visit on 11 october) पर रहेंगे. इस दौरान वे प्रदेश भाजपा मुख्यालय में अहम बैठक (Arun singh will take meeting in BJP headquarter) करेंगे जिसमें पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक लेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान पार्टी में कुछ नए चेहरे शामिल हो सकते हैं. वहीं कुछ पूर्व नेताओं की घर वापसी के भी संकेत मिल रहे हैं.

बताया जा रहा है कि 11 अक्टूबर को अरुण सिंह और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के साथ संगठन महामंत्री चंद्रशेखर प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. इसमें मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे. साथ ही संगठनात्मक विषयों पर कुछ प्रमुख नेताओं की बैठक हो सकती है. इन बैठकों के जरिए आगामी दिनों के पार्टी के कार्यक्रम और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. गहलोत सरकार के खिलाफ चलाए जाने वाले आंदोलनों का रोडमैप भी तैयार होगा.

पढ़ें.भाजपा में संगठनात्मक बदलाव, अरुण सिंह राजस्थान में यथावत...ओम माथुर को छत्तीसगढ़ का जिम्मा

अक्टूबर के अंत में जयपुर में बड़े सियासी प्रदर्शन की तैयारी
राजस्थान भाजपा से जुड़े नेताओं ने पूर्व में इस बात का एलान किया था कि अक्टूबर माह में प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ जयपुर में एक बड़ा राजनीतिक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें लाखों की संख्या में कार्यकर्ताओं को जुटाया जाएगा. दावा 2 लाख कार्यकर्ताओं के जुटने का किया गया था लेकिन अब तक पार्टी स्तर पर इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम की तारीखों का एलान नहीं किया गया. अब माना जा रहा है कि 11 अक्टूबर को होने वाली बैठक में इसी विरोध प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी.

पढ़ें. 2018 में कांग्रेस की शुरुआत दो-दो मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षा से हुई, लेकिन नुकसान जनता झेल रही है : पूनिया

शामिल हो सकते हैं कुछ नए चेहरे
बताया जा रहा है कि अरुण सिंह की मौजूदगी में 11 अक्टूबर को राजस्थान भाजपा में कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. वहीं कुछ पूर्व नेताओं की भाजपा परिवार में घर वापसी के भी संकेत मिल रहे हैं. हालांकि प्रदेश भाजपा नेताओं के स्तर पर इस बारे में अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details