राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जासूसी के मामले में गिरफ्तार किया गया सेना का जवान, पूछताछ में कर रहा कई चौंकाने वाले खुलासे - jaipur news

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में पोकरण से गिरफ्तार किए गए सेना के जवान विचित्र बहरा को गुरुवार को इंटेलिजेंस अधिकारियों ने कोर्ट में पेश किया. वहीं पहले की पूछताछ में में कई चौंकाने वाली चीजें निकलकर सामने आई है.

सेना के जवान विचित्र बहरा, Army vichtr bahra, jaipur news

By

Published : Nov 7, 2019, 4:35 PM IST

जयपुर.पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में पोकरण से गिरफ्तार किए गए सेना के जवान विचित्र बहरा को गुरुवार को इंटेलिजेंस अधिकारियों ने कोर्ट में पेश किया. इंटेलिजेंस अधिकारियों ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड मांगी है.

जासूसी के मामले में गिरफ्तार जवान विचित्र बहरा

वहीं इस पूरे मामले में अब तक आरोपी से हुई प्रारंभिक पूछताछ में कई चौंकाने वाली चीजें निकलकर सामने आई है. अभी तक की जांच में यह चीज भी सामने आई है कि जिस महिला ने सेना के जवान को हनी ट्रैप के प्रकरण में फसाकर गोपनीय सूचनाएं मांगी. वह पूर्व में भी अनेक सेना के जवानों को हनी ट्रैप के मामले में फंसा चुकी है.

सेना के जवान विचित्र बेहरा को हनी ट्रैप के मामले में फंसाने वाली महिला ने अपना नाम सीरत कौर बताया और खुद को मिलिट्री नर्स कमांडर के पद पर कार्यरत होना बताया था. विचित्र बेहरा को हनी ट्रैप में फंसा कर सीरत कौर ने अनेक गोपनीय जानकारी मांगी और उसके बदले में 5 हजार रुपए भी विचित्र के बैंक खाते में जमा करवाए.

पढ़ेंः Exclusive Interview : राजस्थान में प्रथम नागरिक होने के नाते यहां मेरी सरकार, किसी पार्टी की नहीं - कलराज मिश्र

इसके साथ ही सीरत कौर ने विचित्र के अन्य साथियों को भी हनी ट्रैप में फंसाने का प्रयास किया. लेकिन सेना के दूसरे जवान सीरत कौर के झांसे में नहीं आए. सीरत कौर के झांसे में नहीं आए सेना के जवानों को राजस्थान इंटेलिजेंस पुलिस गवाह के रूप में पेश करेगी. साथ ही यह भी जानकारी हाथ लगी है कि सीरत कौर नाम से सेना के जवानों को हनी ट्रैप में फंसाने वाली महिला की विभिन्न नामों से सोशल मीडिया पर आईडी बनी हुई है, जो सेना के जवानों को अपना निशाना बनाती है. फिलहाल पूरे मामले में इंटेलिजेंस की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details