राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: हथियार तस्करों का यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अन्य शहरों से कनेक्शन हुआ उजागर - ईटीवी भारत हिंदी न्यूज

जयपुर में हथियार तस्करों के विरुद्ध पुलिस कमिश्नरेट की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन 'आग' के तहत चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं की गई कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किए गए हथियार तस्करों से हुई पूछताछ में कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज, rajasthan news, jaipur news
हथियार तस्करों का अन्य शहरों से कनेक्शन हुआ उजागर

By

Published : Oct 3, 2020, 4:26 PM IST

जयपुर.प्रदेश में हथियार तस्करों के विरुद्ध पुलिस कमिश्नरेट की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन 'आग' के तहत कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. पुलिस की ओर से अब तक की गई कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किए गए हथियार तस्करों से हुई पूछताछ में कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

हथियार तस्करों का अन्य शहरों से कनेक्शन हुआ उजागर

पूछताछ के दौरान हथियार तस्करों से मिले इनपुट के आधार पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम आगे की रणनीति और कार्रवाई को लेकर नई रूपरेखा तैयार कर रही है. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि राजधानी में भर्ती हथियारों के प्रयोग को देखते हुए ऑपरेशन 'आग' की शुरुआत की गई है. जिसके तहत कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से हथियार तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में हथियार जब्त किए गए हैं.

साथ ही तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से बड़ी तादाद में हथियार तस्करी कर राजस्थान लाए जा रहे हैं. इसके साथ ही राजस्थान के भरतपुर, दौसा और करौली जिलों से भी हथियारों की तस्करी की जा रही है. अवैध रूप से हथियारों की मैन्युफैक्चरिंग कहां की जा रही है.

पढ़ें:भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी पहुंचे कोटा, बिहार चुनाव पर बोले- एनडीए गठबंधन रहेगा अटूट

इसके बारे में भी पुलिस के हाथ में बड़े इनपुट लगे हैं. उसके आधार पर हथियारों की मैन्युफैक्चरिंग करने वाले स्थानों पर भी दबिश की कार्रवाई को अंजाम देने की रणनीति तैयार की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details