जयपुर.प्रदेश में हथियार तस्करों के विरुद्ध पुलिस कमिश्नरेट की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन 'आग' के तहत कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. पुलिस की ओर से अब तक की गई कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किए गए हथियार तस्करों से हुई पूछताछ में कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
पूछताछ के दौरान हथियार तस्करों से मिले इनपुट के आधार पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम आगे की रणनीति और कार्रवाई को लेकर नई रूपरेखा तैयार कर रही है. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि राजधानी में भर्ती हथियारों के प्रयोग को देखते हुए ऑपरेशन 'आग' की शुरुआत की गई है. जिसके तहत कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से हथियार तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में हथियार जब्त किए गए हैं.