जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल के मरीजों के लिए एक राहत की खबर है. अस्पताल और रेजिडेंट डॉक्टर्स के बीच हुई वार्ता के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स ने निर्णय लिया है कि अब वे हड़ताल पर नहीं जाएंगे. दरअसल एक दिन पहले एक बार फिर से अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट हुई थी. जिसके बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी.
SMS अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों की मांगों को मिली मंजूरी, अस्पताल में लगाए जाएंगे 16 बाउंसर
राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में एक बार फिर से रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिससे उन्होंने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी साथ ही कुछ मांगे भी रखी थी. अस्पताल प्रशासन ने अब मांगों को मान लिया है. इसके तहत अस्पताल में अब 16 बाउंसर्स लगाए जाएंगे.
बता दें कि बाउसंर्स के अलावा अस्पताल में जल्द ही 30 लाख रुपए की लागत से अलार्म सिस्टम भी लगाया जाएगा और इस अलार्म से जुड़े करीब 10 पैनिक बटन अस्पताल के अलग-अलग स्थानों पर लगाए जाएंगे. ऐसे में अस्पताल में कार्य कर रहे किसी भी चिकित्सक या स्टाफ के साथ कोई मारपीट जैसी मामले होते हैं तो पैनिक बटन दबाने पर इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगी.
पढ़ें- पंचायत परिसीमन पुनर्गठन का काम हमारी तरफ से पूरा : डिप्टी सीएम पायलट
वहीं, रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अस्पताल प्रशासन के सामने इन मांगों के अलावा भी एक मांग रखी है और कहा है कि गंभीर स्थिति में अगर मरीज अस्पताल में आता है तो उसके लिए अलग से वार्ड की व्यवस्था की जाए, ताकि ऐसे मरीज को प्राथमिक तौर पर उपचार मिल सके. हालांकि अस्पताल में बाउंसर तैनात किए जाने को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर ने कहा है कि बाउंसर सिर्फ असामाजिक तत्वों के लिए अस्पताल में लगाए गए हैं. मरीज और उनके परिजनों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी.