जयपुर.प्रदेश में होमगार्ड के 2500 पदों के लिए 7 अप्रैल से आवेदन शुरू किए जाएंगे. ये आवेदन ऑनलाइन होंगे और प्रवेश पत्र भी ऑनलाइन ही जारी होगा. दिए गए समय 3 मिनट 10 सेकंड में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम 30 अंक दिए जाएंगे. 3 मिनट 20 सेकंड होने पर 23 अंक दिए जाएंगे और 40 सेकंड होने वाले को 15 अंक मिलेंगे और इससे भी ज्यादा समय में दौड़ने वाले आवेदकों को अगले चरण में जगह दी जाएगी.
होमगार्ड भर्ती के लिए 7 अप्रैल से होगा आवेदन महानिदेशक होमगार्ड राजीव दासोत ने बताया कि जयपुर शहर में सबसे पहले 470 पद, भिवाड़ी में 219 पद, जोधपुर शहर में 153 पद, कोटा शहर में 139 पद, पाली शहर में 70 पद, उदयपुर शहर में 314 पदों सहित प्रदेश के सभी जिलों में भर्ती की जाएगी.
पढ़ें-ईरान में फंसे भारतीयों को लाने के लिए आज से विशेष विमान सेवा
होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया 3 चरणों में पूरी होगी. पहले चरण में शारीरिक माप तोल होगा. अयोग्य पाए जाने पर अभ्यर्थी 500 रुपये जमा करवाकर शारीरिक माप तोल परीक्षण बोर्ड के अध्यक्ष के समक्ष अपील कर सकता है. दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. इसमें शामिल होने से पहले अभ्यर्थी को सरकारी डॉक्टर से फिटनेस सर्टिफिकेट देना पड़ेगा. इसके बाद आवेदक दक्षता परीक्षा यानी दौड़ में शामिल हो सकेगा. दक्षता परीक्षा के अधिकतम 30 अंक है.
तीसरे चरण में विशेष योग्यता के नंबर दिए जाएंगे. यह अधिकतम 20 अंक तक होंगे. इसमें एनसीसी, स्काउट, कंप्यूटर शिक्षा, डीएल, आईटीआई डिप्लोमा, राष्ट्रीय राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को नंबर दिए जाएंगे.