राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रणजी मुकाबले में राजस्थान की हार की हैट्रिक, आंध्र प्रदेश ने 6 विकेट से रौंदा

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आंध्र प्रदेश और राजस्थान के बीच हो रहे रणजी मैच में सोमवार को आंध्र प्रदेश ने राजस्थान को 6 विकेट से हरा दिया है. इस सीजन राजस्थान की यह तीसरी हार है.

Ranji Match in Jaipur, जयपुर न्यूज
रणजी मुकाबले में राजस्थान की हार की हैट्रिक

By

Published : Jan 6, 2020, 10:54 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 2:05 AM IST

जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए राजस्थान और आंध्र प्रदेश के बीच रणजी मुकाबले में सोमवार को मैच के अंतिम दिन आंध्र प्रदेश ने राजस्थान को 6 विकेट से हराया. राजस्थान की अपने घर में इस रणजी सीजन में यह दूसरी हार है. जहां पहली पारी में राजस्थान ने 151 रन बनाए थे तो वहीं इसके जवाब में आंध्र प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 257 रन बनाकर राजस्थान पर बढ़त बनाई थी.

रणजी मुकाबले में राजस्थान की हार की हैट्रिक

इसके बाद दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी राजस्थान की पूरी टीम 257 रन पर ढेर हो गई. टीम की ओर से दोनों ही पारियों में अशोक मेनारिया ने शानदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज आंध्र प्रदेश की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाया.

पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर नशे की हालत में मिला कर्मचारी, 15 दिन में चौथा मामला आया सामने

जीत के लिए आंध्र प्रदेश को 152 रन का लक्ष्य मिला. जिसे 4 विकेट खोकर आंध्र प्रदेश ने आसानी से हासिल कर लिया. आंध्र प्रदेश की ओर से हनुमान विहारी 52 और श्रीकर भारत ने 50 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई. वहीं राजस्थान की ओर से तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी ने 2 विकेट लिए.

Last Updated : Jan 7, 2020, 2:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details