जयपुर.नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में चल रहे विवाद के बीच भाजपा ने इस एक्ट के समर्थन में जन जागरण अभियान चला रखा है. इसी के तहत जयपुर शहर भाजपा ने रविवार सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया. इसके तहत जयपुर शहर में आने वाले सभी 1800 बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर पहुंचकर सीएए के बारे में पूरी जानकारी दी.
caa को लेकर महा जनसंपर्क अभियान बता दें कि हर बूथ में कम से कम 30 परिवारों में जनसंपर्क का लक्ष्य तय किया गया था. हालांकि कार्यक्रम जयपुर शहर भाजपा का था, लेकिन इसमें शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी के साथ ही जयपुर से आने वाले प्रमुख विधायक ही शामिल नहीं हो पाए, क्योंकि तमाम बड़े नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव में व्यस्त है. शहर के अन्य पदाधिकारी और पार्टी से जुड़े मौजूदा व पूर्व जनप्रतिनिधियों ने इस काम को अंजाम दिया.
यह भी पढे़ं- जयपुर पुलिस ने 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत 4 मामलों में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
अभियान का आगाज जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने आदर्श नगर और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर किया. वहीं, मालवीय नगर, सांगानेर, बगरू आदि विधानसभा क्षेत्र में भी कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया. मालवीय नगर विधानसभा में जयपुर शहर उपाध्यक्ष ब्रह्मकुमार सैनी के नेतृत्व में बूथ वाइज कार्यकर्ताओं की टोली ने घर-घर पहुंचकर आम लोगों को CAA की जानकारी दी.
इस दौरान आमजन से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर भी कराए और मिस्ड कॉल के जरिए भी समर्थन जुटाया गया, ताकि विपक्ष की और से फैलाए जा रहे कथित भ्रम को दूर किया जा सके. इस दौरान मालवीय नगर भाजपा मीडिया संयोजक जगदीश खत्री, राजापार्क मंडल अध्यक्ष खुशवीर सिंह के साथ ही पूर्व पार्षद देवेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.