जयपुर. 15 फरवरी से शहीद स्मारक पर चल रहा पटवारियों का धरना सोमवार को भी जारी रहा. सोमवार को राजस्थान पटवार संघ की राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और मुख्य सचिव निरंजन आर्य से सकारात्मक माहौल में वार्ता हुई. राजस्थान पटवार संघ ने निर्णय किया है कि मंगलवार को प्रदेशभर के तहसील स्तरों पर पटवारी धरना प्रदर्शन कर एक दिन का उपवास रख कर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताएंगे.
पटवारियों का उपवास: प्रदेशभर में तहसील स्तर पर पटवारी अपनी मांगों को लेकर रखेंगे उपवास - पटवारियों का उपवास
राजस्थान पटवार संघ ने निर्णय लिया है कि मंगलवार को प्रदेशभर के तहसील स्तरों पर पटवारी धरना प्रदर्शन कर एक दिन का उपवास रख कर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताएंगे. 15 फरवरी से पटवारी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को राजस्थान पटवार संघ की राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और मुख्य सचिव निरंजन आर्य से सकारात्मक माहौल में वार्ता भी हुई.
ग्रेड पे 3600 सहित अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारी पिछले 15 महीनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. 15 फरवरी से पटवारी शहीद स्मारक पर राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान सरकार से भी कई दौर की वार्ता हुई. लेकिन अब तक सरकार से कोई बात नहीं बन पाई. रविवार को आल इंडिया पटवार एन्ड कानूनगो वेलफेयर एसोसिएशन ने भी धरने में शिरकत की और सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया.
सोमवार को आल इंडिया पटवार एन्ड कानूनगो वेलफेयर एसोसिएशन ने राजस्थान पटवार संघ के साथ मिलकर राजस्व मंत्री, मुख्य सचिव और वित्त विभाग के अधिकारियों का ज्ञापन दिया. राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार निमिवाल ने बताया कि राजस्व मंत्री और मुख्य सचिव से सकारात्मक माहौल में वार्ता हुई है. उन्होंने माना कि पटवारियों की मांग जायज हैं और सैद्धांतिक सहमति जताई और मांग पूरी करने का आश्वासन दिया.
निमिवाल ने कहा कि ग्रेड पे 3600 सहित अन्य मांगों को लेकर हमारा धरना जारी रहेगा. मंगलवार को प्रदेश के तहसील स्तरों पर पटवारी एक दिन का धरना प्रदर्शन कर उपवास करेंगे.