जयपुर.प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ब्यूरोक्रेसी को लेकर सख्त हो गए हैं. सीएम गहलोत ने सभी जिला सचिवों को एक अगस्त से प्रदेश का दौरा करने के निर्देश दिए हैं. कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए अब जिला प्रभारी सचिव एक अगस्त से दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. स्थानीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. प्रशासनिक सुधार विभाग के सूत्रों के अनुसार प्रभारी सचिव कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाए जाए जा रहे कदमों की समीक्षा करेंगे. जिला कलेक्टर के साथ बैठक कर स्थानीय प्रशासन को जरूरी दिशा-निर्देश देंगे.
पढ़ें:'पार्टी आती-जाती रहेंगी, नेता आते-जाते रहेंगे...लेकिन यदि लोकतंत्र नहीं बचा तो पूरे देश का क्या होगा'
IAS मंजू राजपाल को बनाया झुंझुनू की जिला प्रभारी सचिव...
राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रमुख शासन सचिव शिक्षा मंजू राजपाल को झुंझुनू का जिला प्रभारी सचिव नियुक्त किया है. मंजू राजपाल आईएएस समित शर्मा का स्थान लेंगी. समित शर्मा को जोधपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है. इसके बाद से ही झुंझुनू जिला प्रभारी सचिव का पद खाली चल रहा था. जिला प्रभारी सचिव जिला कलेक्टर के साथ मीटिंग कर राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही, लोक कल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लेते हैं और मॉनिटरिंग करते हैं.
जिला प्रभारी मंत्री भी कर सकते हैं दौरे...
सियासी संकट से उबरने में लगी गहलोत सरकार के जिला प्रभारी मंत्री भी जल्द ही अपने-अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा कर सकते हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसको लेकर संकेत दिए हैं. माना जा रहा कि 15 अगस्त के बाद जिला प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को सचिवालय में विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग कर कामकाज का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं.