राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट, 15 देशों के नागरिक का जयपुर आवागमन प्रतिबंधित - Jaipur Airport News

राजधानी में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. इसको लेकर जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन भी पूर्ण रूप से अलर्ट हो गया है. बता दें कि गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अंतर्गत 15 देशों के नागरिक का जयपुर आवागमन प्रतिबंधित भी होगा. जिसके अंतर्गत चीन, जापान, दक्षिण कोरिया , ईरान सहित 15 देशों के नागरिक जयपुर अब नहीं आ सकेंगे.

कोरोना वायरस अलर्ट,  Corona virus alert
जयपुर एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट

By

Published : Mar 5, 2020, 5:06 AM IST

जयपुर. राजधानी में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. इसको लेकर जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन भी पूर्ण रूप से अलर्ट हो गया है. बता दें कि मंगलवार को भी जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप सिंह बल्हार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी. यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग देशभर के डायरेक्टर के साथ हुई थी.

जयपुर एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट

बता दें कि यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग दिल्ली से एविएक्शन सेक्टर के हेड की ओर से बुलाई गई थी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में देश के सभी एयरपोर्ट्स को कोरोना की जांच के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए थे. हालांकि, जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले 1 महीने से कोरोना वायरस को लेकर मेडिकल टीम भी तैनात है और इसको लेकर एडवाइजरी जारी की गई थी.

जानकारी के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना बैंकॉक की फ्लाइट का संचालन होता है और इस फ्लाइट से रोजाना 100 से 150 यात्री जयपुर आते हैं. तो वहीं 100 से 150 यात्री दोबारा से बैंकॉक भी जाते हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर न केवल बैंकॉक के लिए फ्लाइट संचालित होती है, इसके साथ ही 4 और फ्लाइट भी संचालित होती है. ऐसे में सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच जयपुर एयरपोर्ट पर की जा रही है.

पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव मरीज को आरयूएचएस में रखने पर लोगों ने जताया विरोध, बीमारी फैलने का बताया खतरा

बता दें कि गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अंतर्गत 15 देशों के नागरिक का जयपुर आवागमन प्रतिबंधित भी होगा. जिसके अंतर्गत चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ईरान सहित 15 देशों के नागरिक जयपुर अब नहीं आ सकेंगे. वहीं विदेशों से जयपुर आने वाले यात्रियों से डिक्लेरेशन फॉर्म भरा जाएगा. जयपुर एयरपोर्ट पर चिकित्सा इंतजाम में भी बढ़ोतरी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details