राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान की सियासत से जुड़े सवाल पर फिर बोले माकन- 'वर्क-इन-प्रोग्रेस', पार्टी तय करेगी मंत्रिमंडल विस्तार - सचिन पायलट कैंप

राजस्थान की राजनीति (Rajasthan Politics) को लेकर माकन (Ajay Maken) ने बड़ा बयान दिया है. मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर अजय माकन ने कहा कि सब कंट्रोल में है. यही कारण है कि प्रदेश में शांति है. कास्ट और क्षेत्रीय संतुलन बनाने को लेकर प्रयास चल रहा है. कैबिनेट विस्तार में कोई देरी नहीं हो रही, बल्कि यह कांग्रेस आलाकमान की स्ट्रेटजी है.

rajasthan cabinet expansion
राजस्थान की राजनीति

By

Published : Aug 17, 2021, 6:35 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 7:32 PM IST

नई दिल्ली/जयपुर. राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल का पुनर्गठन और विस्तार का सवाल देशभर के सियासी हलकों में बीते दिनों से सुर्खियां बटोर रहा है. लिहाजा हर कोई यह जानना चाहता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच हुई खींचतान का मामला अब किस करवट पर रूप बदलेगा.

ऐसे में आज राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन दिल्ली में मीडिया के सवालों से घिरे तो जवाब में तारीख की जगह 'वर्क-इन-प्रोग्रेस' का जवाब मिला. मंगलवार को दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन मीडिया से रू-ब-रू हुए. इस दौरान मीडिया की ओर एक बार फिर राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और पुनर्गठन में हो रही देरी को लेकर पत्रकारों ने अजय माकन से सवाल पूछ लिया. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हुए सवाल पर अजय माकन ने कहा कि इसे देरी नहीं मानी जाए, बल्कि राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों के लिए वर्क इन प्रोग्रेस है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार कब होगा, इसका समय पार्टी तय करेगी.

पढ़ें :दीया कुमारी का बड़ा बयान : भाजपा आदेश करे तो भंवर जितेंद्र सिंह को BJP ज्वाइन कराने की करूंगी कोशिश..

माकन ने कहा कि मैं अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों के लगातार संपर्क में हूं. राजस्थान के सभी नेताओं को यह बता दिया गया है कि आलाकमान क्या चाहता है और राजस्थान में work-in-progress है. हालांकि, इसके साथ ही अजय माकन ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा इसकी तारीख नहीं पूछी जाए. बस इस पर काम चल रहा है, यह ध्यान रखें.

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन...

देरी का मतलब स्ट्रेटजी...

कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में लग रहे समय को लेकर अजय माकन ने कहा कि यह देरी नहीं हो रही है, बल्कि हमारी स्ट्रेटजी है. माकन ने कहा कि इन दिनों क्या किसी भी तरीके की विरोध की कोई आवाज सुनी है.

पढ़ें :राजस्थान में पीड़ितों को नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार, CM गहलोत ने लिया ये बड़ा फैसला

उन्होंने कहा कि राजस्थान में अगर नेता शोर मचाते हैं तो भी दिक्कत होती है और चुप्पी है तो भी दिक्कत हो रही है. राजस्थान में अब नेताओं के बीच चल रही शांति के लिए कम से कम अब तो कांग्रेस आलाकमान को क्रेडिट दिया जाए. माकन ने कहा कि राजस्थान में चुप्पी इसलिए है, क्योंकि कांग्रेस आलाकमान काम कर रहा है. राजस्थान में मंत्रिमंडल और हर काम के लिए वर्क इन प्रोग्रेस है.

पायलट की नाराजगी को लेकर बोले माकन...

सचिन पायलट की नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने हमेशा से यह कहा है कि कांग्रेस विचारधारा में उनका विश्वास है और वह कांग्रेस के लिए हर जगह जाकर कैम्पेन करते हैं. सचिन पायलट को नाराजगी की जो बात थी, उन्होंने मीडिया के सामने भी बताई और हमें भी बता चुके हैं. माकन ने कहा कि राजस्थान में कोई दिक्कत नहीं है और स्थितियां अंडर कंट्रोल हैं. हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं.

Last Updated : Aug 17, 2021, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details