राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

AICC का बड़ा निर्णय: अजय माकन बने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित - Rajasthan News

कांग्रेस आलाकमान ने अजय माकन को राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बनाया है. साथ ही तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है. यह फैसला पायलट कैंप की दिल्ली में हुई बैठक के बाद लिया गया है.

Ajay Maken became Rajasthan Congress state in-charge
अजय माकन बने राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी

By

Published : Aug 16, 2020, 8:32 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 10:39 PM IST

जयपुर. राजस्थान में करीब एक महीने से ज्यादा चली सियासी घमासान के बीच सब कुछ सुलह हो जाने के बाद से ही कयास लगाया जा रहा था कि राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे पर गाज गिर सकती है. बता दें कि इस घमासान के बीच सचिन पायलट और उनके समर्थित विधायकों ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी.

अजय माकन बने राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी

इस मुलाकात के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अविनाश पांडे को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी के पद से हटाया जा सकता है. पार्टी ने अविनाश पांडेय की जगह अजय माकन को तत्काल प्रभाव से प्रभारी महासचिव नियुक्त कर दिया है. माना जा रहा है कि यह फैसला सचिन पायलट के उन मुद्दों को देखते हुए लिया गया है जो उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात के दौरान उठाए थे. इस दौरान उन्होंने पायलट की शिकायतें निपटाने का आश्वासन दिया था.

पढ़ें-अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बनाया तो होगी कार्रवाई: शिक्षा मंत्री

कौन हैं अजय माकन....

अजय माकन एक भारतीय राजनेता हैं. वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य हैं. अजय माकन संसद के दो बार सदस्य और दिल्ली के विधानसभा के तीन बार सदस्य रहे हैं. वो आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन के लिए केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. इनका जन्म 12 जनवरी, 1964 को दिल्ली में हुआ था. अजय माकन की स्कूली शिक्षा दिल्ली की सेंट जेवियर्स स्कूल से हुई है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान (ऑनर्स) में स्नातक किया है.

तीन सदस्यीय कमेटी का गठन

विवाद सुलझाने को तीन सदस्यीय समिति का गठन

राजस्थान विधानसभा में गहलोत सरकार की ओर से विश्वास मत हासिल करने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस ने पायलट कैंप से हुई चर्चा के मुताबिक विवादों को सुलझाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है. इस कमेटी में अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन को सदस्य बनाया गया है. इस कमेटी का नेतृत्व अहमद पटेल करेंगे. यह जानकारी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिए. ये तीन सदस्दीय समित सचिन पायलट और उनके समर्थित विधायकों की शिकायतों का हल करेगी और पायलट व उनके समर्थक विधायकों की मांगों पर हाईकमान को रिपोर्ट देगी.

गहलोत और पायलट के बीच के विवाद को सुलझाते हुए संगठन के साथ ही सरकार को मजबूत करने के उद्देश्य से बनी इस कमेटी की रिपोर्ट पर आगे के सियासी दांव छिपे हुए हैं. आपको बता दें कि हाल में सचिन पायलट समेत उनके कैंप के सभी विधायकों ने दिल्ली में राहुल गांधी के बाद प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. इस दौरान कैंप के विधायकों ने अपनी समस्याओं को रखने के साथ ही गहलोत गुट के कई निर्णयों पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर मामले की जांच करते हुए सभी मुद्दों को सुलझाने की बात कही थी. इसी वादे को पूरा करते हुए कमेटी के आदेश जारी किए गए हैं.

सचिन पायलट ने किया ट्वीट

सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा कि अजय माकन को राजस्थान प्रभारी महासचिव नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई. आपकी नियुक्ति से निश्चित ही राजस्थान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की उम्मीदों को बल मिलेगा. उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ मैं अजय माकन का वीर भूमि राजस्थान में स्वागत भी करता हूं.

साथ ही उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि राजस्थान में समन्वय स्थापित करने के लिए आज अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन के रूप में तीन सदस्यीय कमेटी नियुक्त करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व का आभार. मुझे पूर्ण विश्वास है कि कमेटी के मार्गदर्शन में राजस्थान में संगठन को एक नई दशा और दिशा मिलेगी.

अजय माकन ने किया ट्वीट

वहीं, अजय माकन ने ट्वीट कर लिखा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी का धन्यवाद मुझ पर विश्वास करने के लिए. उन्होंने लिखा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

अविनाश पांडे ने दी अपनी प्रतिक्रिया

अविनाश पांडे ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि राजस्थान की शौर्य-भूमि धन्य है, मैं आभारी हूं सोनिया गांधी और राहुल गांधी का जिन्होंने मुझे राजस्थान की जनता की सेवा का मौका दिया. मैं पार्टी को मजबूत करने के लिए एक निष्ठावान कांग्रेसी के रूप में अपने प्रयासों को जारी रखूंगा.

गोविंद सिंह डोटासरा ने किया ट्वीट

वहीं, राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अजय माकन को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी बनाए जाए पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री, दिल्ली कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली विधानसभा के पूर्व स्पीकर अजय माकन को कांग्रेस महासचिव इंचार्ज राजस्थान बनने पर बहुत बहुत बधाई. आपके लंबे राजनैतिक अनुभव का लाभ निश्चित रूप से राजस्थान में सत्ता और संगठन को मिलेगा.

Last Updated : Aug 16, 2020, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details