जयपुर.राजधानी के मोतीडूंगरी रोड पर लोधों की गली में बुधवार दोपहर शरारती तत्वों ने एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. शरारती तत्वों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई. अचानक हुई इस घटना से एक बार तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. कुछ देर बाद मौके पर तैनात जाप्ते ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.
पढ़ेंःप्रदेश में लगातार बढ़ते सांप्रदायिक तनाव को लेकर सीएम ने जाहिर की चिंता
ऐसा लग रहा है मानो जयपुर को किसी की नजर लग गई है. क्योंकि जयपुर में पिछले 22 दिन में शरारती तत्वों ने 7 वीं बार ऐसी घटना को अंजाम दिया है. क्योंकि ऐसे ही रविवार रात को भी पार्किंग को लेकर यहां विवाद हो गया था. जिसमें कहासुनी के बाद दो गुट आमने सामने हो गए और पथराव करने लगे थे. जिसमें कई लोग घायल भी हुए थे. क्षेत्र में तभी से तनाव को देखते हुए पुलिस का जाप्ता तैनात था. इस दौरान बुधवार दोपहर भी कुछ शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की.
जयपुर के लोधों की गली में पथराव, 22 दिन में 7वीं बार पथरबाजी पढ़ेंःप्रदेश में एफआईआर की संख्या बढ़ने पर जनता ना हो भयभीत: मुख्यमंत्री गहलोत
पुलिस के अनुसार दोपहर में जब सब कुछ सामान्य था, तभी अचानक सड़क पर एक तरफ से पांच-सात पत्थर फेंके गए. इसके चलते क्षेत्र में तनाव और दहशत का माहौल फैल गया. वहां तैनात जाप्ते ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वहीं घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है. वहीं संदिग्ध लोगों को तत्काल हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है. कानून-व्यवस्था के लिए इलाके में क्यूआरटी, ईआरटी और आएएसी के जवान भी तैनात किए गए हैं.
पढ़ेंः'लिव इन रिलेशनशिप' महिलाओं के लिए अपमानजनक, इसे रोकना अत्यंत आवश्यक : राज्य मानव अधिकार आयोग
पिछले 20 दिनों में जयपुर में पांच घटनाएं हो चुकी हैं. पहली सुभाष चौक, उसके अगले दिन ईदगाह, गंगापोल और हाल ही कल्याणजी के रास्ते में सौहाद्र्र बिगाडऩे की कोशिश की गई. कई थाना क्षेत्रों में इंटरनेट भी बंद करना पड़ा था. वहीं बुधवार को ही प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस मुख्यालय में कानून व्यवस्था की बैठकआयोजित की, जिसमें उन्होंने असामाजिक तत्वों के बहकावे से दूर रहने और ऐसे कृत्य ना करने की अपील की थी.