जयपुर. राजनीतिक उठापटक के बीच अब से कुछ महीने पहले यह तस्वीरें दिखाई देती थी कि कांग्रेस के विधायकों को बाड़ाबंदी में रखा गया था और बसों में बैठा कर उन्हें होटलों में ले जाया गया था. लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी है और जो विधायक खुद बाड़ाबंदी में शामिल थे, वह विधायक अब जयपुर हेरिटेज में बोर्ड बनाने के लिए पार्षदों को होटल में बाड़ाबंदी में ले जाते दिखे.
दरअसल, जयपुर नगर निगम हेरिटेज में कांग्रेस के 47 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. इसके साथ ही 5 निर्दलीय पार्षदों ने भी कांग्रेस को समर्थन दे दिया है, लेकिन अब 10 नवंबर तक यह तमाम पार्षद सी स्कीम स्थित एक होटल में ही रुकेंगे. जहां इन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा तो वहीं मेयर किसे बनाया जाए इसे लेकर भी मंथन होगा.