राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव का परिणाम आने के बाद कांग्रेस ने अपने पार्षदों को भेजा बाड़ाबंदी में - Municipal election

प्रदेश में नगर निगम चुनाव का परिणाम सामने आ गया है. इसके बाद कांग्रेस ने अपने जीते हुए पार्षदों को बाड़ेबंदी में भेज दिया है.

Municipal corporation election results ,  Enclosure in Rajasthan Congress,  Congress councilors
कांग्रेस पार्षदों की बाड़ेबंदी

By

Published : Nov 3, 2020, 11:10 PM IST

जयपुर. राजनीतिक उठापटक के बीच अब से कुछ महीने पहले यह तस्वीरें दिखाई देती थी कि कांग्रेस के विधायकों को बाड़ाबंदी में रखा गया था और बसों में बैठा कर उन्हें होटलों में ले जाया गया था. लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी है और जो विधायक खुद बाड़ाबंदी में शामिल थे, वह विधायक अब जयपुर हेरिटेज में बोर्ड बनाने के लिए पार्षदों को होटल में बाड़ाबंदी में ले जाते दिखे.

कांग्रेस पार्षदों की बाड़ेबंदी-1

दरअसल, जयपुर नगर निगम हेरिटेज में कांग्रेस के 47 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. इसके साथ ही 5 निर्दलीय पार्षदों ने भी कांग्रेस को समर्थन दे दिया है, लेकिन अब 10 नवंबर तक यह तमाम पार्षद सी स्कीम स्थित एक होटल में ही रुकेंगे. जहां इन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा तो वहीं मेयर किसे बनाया जाए इसे लेकर भी मंथन होगा.

कांग्रेस पार्षदों की बाड़ेबंदी-2

पढ़ें-हमें उम्मीद थी कि जहां विधायक जीते हुए हैं वहां प्रदर्शन बेहतर रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका : खाचरियावास

मंगलवार को सभी पार्षदों को पहले जयपुर जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पर बुलाया गया, जिसके बाद उन सभी को एक साथ बस में सवार कर होटल में ले जाया जा चुका है. इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक रफीक खान और विधायक अमीन कागजी के साथ ही प्रदेश प्रभारी सचिव तरुण कुमार भी मौजूद रहे.

कांग्रेस पार्षदों की बाड़ेबंदी-4

पार्षद अपनी जीत पर संतुष्ट तो दिखाई दे ही रहे थे, इसके साथ ही जयपुर में बोर्ड बनने की खुशी भी उनके चेहरे पर झलक रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details