राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायकों के बाद अब डोटासरा की टीम देगी मंत्रियों के कामकाज पर अजय माकन को फीडबैक - अजय माकन का फीडबैक कार्यक्रम

राजस्थान कांग्रेस विधायकों के बाद अब फीडबैक देने की बारी है. ऐसे में अजय माकन अब प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ बैठक कर मंत्रियों के कामकाज को लेकर संगठन की क्या राय इसके बारे में भी जानकारी लेंगे.

गोविंद सिंह डोटासरा और अजय माकन, Rajasthan Politics
गोविंद सिंह डोटासरा और अजय माकन

By

Published : Jul 29, 2021, 5:55 PM IST

जयपुर.सरकार के कामकाज, मंत्रियों के परफॉर्मेंस और संगठन विस्तार को लेकर राजस्थान में कांग्रेस के विधायकों के बाद अब फीडबैक देने की बारी राजस्थान कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों की है.

दो दिन लगातार राजस्थान के सभी विधायकों का फीडबैक लेने के बाद अब कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन गोविंद डोटासरा की टीम के साथ बैठक करेंगे और मंत्रियों के कामकाज को लेकर संगठन की क्या राय है, इसके बारे में संगठन के पदाधिकारियों से रायशुमारी करेंगे.

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के पदाधिकारियों और अग्रिम संगठन के अध्यक्षों के साथ फीडबैक में शामिल होंगे. फीडबैक कार्यक्रम में राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही उनकी 39 पदाधिकारियों की टीम, कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष को भी बैठक में बुलाया गया है.

यह भी पढ़ेंःकैसे बने दोबारा सरकार, चल रहा विचारः फीडबैक में विधायकों ने माकन से की मंत्रियों की शिकायत

विधायकों ने की थी मंत्रियों की शिकायत

फीडबैक कार्यक्रम में कई विधायकों ने मंत्रियों की शिकायत भी की है. जैसे ही अजय माकन की ओर से पूछा गया कि राजस्थान में प्रभारी मंत्रियों का परफॉर्मेंस कैसा है, तो उसके बाद कई विधायकों ने प्रभारी मंत्री के अलावा अन्य मंत्रियों को लेकर भी अपनी बात रखी. जानकारों की मानें तो वेद सोलंकी, विधायक गंगा देवी ने मंत्रियों की शिकायत की है. जिन मंत्रियों की शिकायत हुई है उनमें बीडी कल्ला, रघु शर्मा, प्रताप सिंह खाचरियावास, शांति धारीवाल और गोविंद सिंह डोटासरा शामिल हैं.

सचिन पायलट ने उठाया था मुद्दा

बताया जा रहा है कि सरकार के रिपीट होने के लिए विधायकों से जो सुझाव मांगे गए हैं, उन सुझावों में कहीं ना कहीं सचिन पायलट के उन सवालों का असर दिखाई दे रहा है, जो उन्होंने 5 दिन पहले उठाते हुए कहा था कि राजस्थान में हम सरकार तो बना लेते हैं, लेकिन उसे सस्टेन नहीं कर पाते हैं, कभी 50 पर तो कभी 21 पर आ जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details