जयपुर.सरकार के कामकाज, मंत्रियों के परफॉर्मेंस और संगठन विस्तार को लेकर राजस्थान में कांग्रेस के विधायकों के बाद अब फीडबैक देने की बारी राजस्थान कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों की है.
दो दिन लगातार राजस्थान के सभी विधायकों का फीडबैक लेने के बाद अब कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन गोविंद डोटासरा की टीम के साथ बैठक करेंगे और मंत्रियों के कामकाज को लेकर संगठन की क्या राय है, इसके बारे में संगठन के पदाधिकारियों से रायशुमारी करेंगे.
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के पदाधिकारियों और अग्रिम संगठन के अध्यक्षों के साथ फीडबैक में शामिल होंगे. फीडबैक कार्यक्रम में राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही उनकी 39 पदाधिकारियों की टीम, कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष को भी बैठक में बुलाया गया है.
यह भी पढ़ेंःकैसे बने दोबारा सरकार, चल रहा विचारः फीडबैक में विधायकों ने माकन से की मंत्रियों की शिकायत