कोटा. एसीबी की टीम ने जेवीवीएनएल के कैथून सहायक अभियंता दिनेश खोलिया को 3000 रुपए की रिश्वत लेते सोमवार को गिरफ्तार किया था. हालांकि देर रात तक कार्रवाई जारी थी. इस दौरान जब एसीबी की टीम खाना खाने बैठी तभी आरोपी एईएएन मौका पाकर टीम को चकमा देकर फरार हो गया. जब तक एसीबी की टीम को इसकी भनक लगती और उसका पीछा करते, तब तक एईएन काफी दूर निकल गया.
जेवीवीएनएल का रिश्वतखोर एईएन फरार जिसके बाद कैथून थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया और उसकी तलाशी के लिए सर्च अभियान शुरू किया गया. हालांकि अभी भी रिश्वतखोर सहायक अभियंता मंगलवार सुबह तक नहीं मिला है. यह घटना सोमवार रात10:30 बजे की है.
पढ़ेंःएक्शन में एसीबी: जोधपुर में 17 हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी गिरफ्तार
एसीपी के एडिशनल एसपी ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि एसीबी की टीम अभियंता को गिरफ्तार करने के बाद कुछ बची हुई कार्रवाई को पूरा करने वाली ही थी, कि इतने में अभियंता ने बेचैनी होने की शिकायत बताई. ऐसे में देर रात होने के चलते अंधेरे का फायदा उठाकर एईएन खोलिया भाग निकला.
पढ़ेः कोटा में ACB की कार्रवाई, घूस लेते JVVNL का AEN गिरफ्तार
एडिशनल एसपी का कहना है कि उसकी तलाशी के लिए टीमें गठित कर दी गई है. इसके अलावा उसके घर और आसपास के इलाके में भी दबिश दी है. बता दें कि कैथून निवासी किसान मोहम्मद हुसैन ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उसे खेत पर एक ट्रांसफार्मर लगाना था, जिसके लिए उसने जयपुर डिस्कॉम के कैथून कार्यालय पर आवेदन किया था. किसान मोहम्मद हुसैन की शिकायत पर ही एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एईएन दिनेश खोलिया को सोमवार शाम गिरफ्तार किया था.