जयपुर.ठगी के इस मामले में बदमाश खुद ओएलएक्स पर लग्जरी कार खरीदने का विज्ञापन देखकर पहुंचे और झांसा देकर कार लेकर फरार हो गए. यह प्रकरण घटित हुआ है राजधानी के भट्टाबस्ती थाना इलाके में स्थित जेपी कॉलोनी के सेक्टर 3 में. जहां रहने वाले फरीद रजा खान ने एक लग्जरी कार को बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला. विज्ञापन को देखकर दिलीप सिंह और विक्रम सिंह नाम के दो व्यक्तियों ने फरीद से फोन पर बात कर कार खरीदने की इच्छा जाहिर की.
इसके बाद दोनों व्यक्तियों ने फोन पर बात करने के बाद 4 लाख रुपये में गाड़ी खरीदने का सौदा तय किया. इसके बाद दोनों व्यक्ति, जिन्होंने अपना नाम दिलीप सिंह व विक्रम सिंह बताया, वह फरीद के पास कार खरीदने के लिए पहुंचे. दोनों व्यक्तियों ने फरीद को साई पेटे के रूप में 30 हजार रुपये दिए और शेष राशि एक महीने के अंदर लोन करवा कर देने का वादा किया.