जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय की चारों संघटक कॉलेजों में प्रथम वर्ष में दाखिले की प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू होगी. चारों संघटक कॉलेजों में प्रवेश के लिए 19 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. इसके बाद 25 अगस्त को पहली सूची कॉलेजों की ओर से जारी की जाएगी.
पढ़ेंःCBSE: बोर्ड Exam Result से संबंधित विवादों को सुलझाने के लिए 'कमेटी' का गठन, पॉलिसी के अनुरूप करेगी काम
राजस्थान विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. एसएल शर्मा ने आज इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. इसके अनुसार, राजस्थान विश्वविद्यालय की संघटक राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, महाराजा कॉलेज और महारानी कॉलेज में प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू होगी.
इसके तहत 9 से 19 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. इसके बाद कॉलेजों की ओर से 25 अगस्त को प्रवेश के लिए पहली सूची जारी की जाएगी. पहली सूची में प्रवेश के बाद रिक्त रही सीटों पर प्रवेश के लिए बाद में अन्य सूचियां भी जारी की जा सकती हैं.
बता दें कि राजस्थान विश्वविद्यालय की चारों संघटक राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, महाराजा कॉलेज और महारानी कॉलेज में कुल 7 हजार सीटें हैं. इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बिना परीक्षा के ही पिछली कक्षा के अंकों और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर विद्यार्थियों का परिणाम जारी किया है.
पढ़ेंःशूटिंग रेंज में इलेक्ट्रॉनिक टारगेट के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू, खेल मंत्री ने जल्द टारगेट लगाने का किया वादा
जिसके कारण केवल जयपुर में ही एक लाख से ज्यादा विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. ऐसे में इस बार राजस्थान विश्वविद्यालय के चारों संघटक कॉलेजों में प्रवेश की कटऑफ बहुत ज्यादा रहने की संभावना है.