राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अति उत्कृष्ट सेवा पदक पाने वाली राजस्थान कैडर की पहली महिला आईपीएस बनीं एडीजी नीना सिंह

अति उत्कृष्ट सेवा पदक और उत्कृष्ट सेवा पदक पाने वाले पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के नाम की सूची पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गई है. इसमें एडीजी नीना सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित करने के लिए उनका चयन किया गया है. नीना सिंह को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा.

very outstanding service medal, ADG Neena Singh's honor
एडीजी नीना सिंह को मिला अति उत्कृष्ट सेवा पदक

By

Published : Oct 10, 2020, 7:51 PM IST

जयपुर.पुलिस मुख्यालय से 8 अक्टूबर को अति उत्कृष्ट सेवा पदक और उत्कृष्ट सेवा पदक पाने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम की सूची जारी की गई है. जिसमें एडीजी नीना सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित करने के लिए उनका चयन किया गया है. एडीजी नीना सिंह राजस्थान कैडर की पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा. आईपीएस अधिकारी नीना सिंह वर्तमान में एडीजी ट्रेनिंग के पद पर कार्यरत हैं.

एडीजी नीना सिंह 1989 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी हैं, जिन्हें पूर्व में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है. एडीजी नीना सिंह सीबीआई में संयुक्त निदेशक जैसे अनेक बड़े पदों पर रह चुकी हैं और बेहद संगीन प्रकरणों को सुलझाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. एडीजी नीना सिंह ने राजस्थान में राज्य महिला आयोग में सदस्य सचिव के रूप में भी काम किया है और इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अनेक नए कदम भी उठाए हैं.

पढ़ें-बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

नीना सिंह राजस्थान की पहली महिला पुलिस अधिकारी हैं, जिन्हें केंद्रीय मंत्रालय द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किए जाने के लिए चयनित किया गया है. एडीजी नीना सिंह के साथ राजस्थान के 63 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किए जाने के लिए चयनित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details