राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: सिम कार्ड विक्रेताओं को सुरक्षित रखना होगा 5 साल का रिकॉर्ड - additional police commissioner rahul prakash

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने निर्देश जारी किए हैं कि अब से मोबाइल बेचने वालों को 5 साल का रिकॉर्ड सुरक्षित रखना होगा. मोबाइल कंपनियों और डीलर्स को निर्देश दिए गए हैं कि वैध पहचान सुनिश्चित किए बिना सिम कार्ड जारी ना करें.

sim card record, jaipur police
जयपुर: सिम कार्ड विक्रेताओं को सुरक्षित रखना होगा 5 साल का रिकॉर्ड

By

Published : Jun 19, 2021, 12:29 AM IST

जयपुर.कई बार फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मोबाइल सिम जारी करने के मामले सामने आते हैं. अपराधी और आतंकवादी घटनाओं में इन सिमों के इस्तेमाल की आशंका बनी रहती है. वीआईपी सुरक्षा में सेंध लगाने और राष्ट्र विरोधी घटनाओं को अंजाम देने के लिए भी इन सिमों के इस्तेमाल की बात सामने आई है. ऐसे में अब सिम कार्ड विक्रेताओं को 5 साल का रिकॉर्ड सुरक्षित रखना होगा.

पढ़ें: फर्जी चेक देकर रुपए प्राप्त करने वाली गैंग के 3 गिरफ्तार, जालोर में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने निर्देश जारी किए हैं कि अब मोबाइल सिम बेचने वालों को 5 साल का रिकॉर्ड सुरक्षित रखना होगा. मोबाइल कंपनियों और डीलर्स को निर्देश दिए गए हैं कि वैध पहचान सुनिश्चित किए बिना सिम कार्ड जारी ना करें. राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर में काफी संख्या में मोबाइल कंपनियों के डीलर और सब डीलर्स दूसरों के नाम से या किसी अन्य के पहचान पत्र और दस्तावेजों का अनाधिकृत उपयोग करके सिम कार्ड जारी कर रहे हैं. कोई आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति इन सिमों का गलत उपयोग कर सकता है.

मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

जयपुर में काफी संख्या में लोग मोटरसाइकिल और बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर लगा कर तेज आवाज में पटाखे फटने जैसी आवाजें निकाल कर ध्वनि प्रदूषण करते हैं. इस तरह की तेज आवाज से ध्यान भटकने के कारण दुर्घटना होने का भी अंदेशा बना रहता है. वाहनों पर परिवहन विभाग की तरफ से निर्धारित फॉर्मेट में नंबर प्लेट भी नहीं लगाई जा रही है. इस तरह की नंबर प्लेट का इस्तेमाल आपराधिक प्रवृति के लोग करते हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने मॉडिफाइड साइलेंसर और निर्धारित फॉर्मेट से अलग नंबर प्लेट लगाने वालों और लगवाने वाले के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: अजमेर में चोरी की दो घटनाओं से हड़कंप, रामगंज क्षेत्र में चोरों ने 10 तोला सोना उड़ाया...गंज क्षेत्र में बाइक उड़ाई

व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी लगाना जरूरी

कमर्शियल व्यापारिक और सामाजिक संस्थानों बैंक, एटीएम, प्राइवेट लोकर्स, कंपनी, ज्वेलरी शॉप, पेट्रोल पंप, मॉल्स, होटल, सिनेमा हॉल, शराब और बीयर की दुकान, बहुमंजिला सोसायटी, गेस्ट हाउस, धर्मशाला, रेस्टोरेंट, बार और क्लब समेत जिन जगहों पर कीमती वस्तुओं का आदान प्रदान होता है उन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना जरूरी होगा.

ऐसी जगहों पर चोरी, लूट, डकैती और स्नैचिंग जैसी वारदातें की आशंका बनी रहती है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए सभी संस्थानों के अंदर और बाहर हाई क्वालिटी और अधिक स्टोरेज क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरों को लगाने की आवश्यकता है. इस तरह की कई संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ी वारदात हो सकती है.

वाहन चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

जयपुर की बजाज नगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. आरोपियों ने करीब 1 महीने पहले मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी सैयद आसिफ और अंकित कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया है.

भरतपुर में अवैध कट्टा जब्त

भरतपुर-धौलपुर मार्ग स्थित गांव जरैला तिराहे के पास शुक्रवार को पुलिस ने नाकाबंदी कर अवैध बजरी ले जा रहे एक ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया. लेकिन ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर की स्पीड तेज कर दी. जिसके बाद पुलिस ने शक होने पर पीछा कर ड्राइवर सोनू को धर दबोचा. तलाशी में आरेापी के पास से अवैध कट्टा, दो कारतूस और 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details