जयपुर.आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के करोड़ों रुपए के गबन के मामले में आज आरोपियों को एसओजी द्वारा कोर्ट में पेश किया गया. जहां से एक आरोपी को कोर्ट ने जेल में भेजने के आदेश दिए. वहीं 11 अन्य आरोपियों को 5 जून तक एसओजी को रिमांड पर सौंपा गया है.
आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी गबन मामले में आरोपियों को SOG ने किया कोर्ट में पेश - Jaipur News
कोर्ट में पेश होने के बाद 11 आरोपियों को 5 जून तक रिमांड पर लिया गया है जिनसे बारी-बारी से पूछाताछ की जाएगी. वहीं एक आरोपी को कोर्ट ने सीधे जेल भेजने के आदेश दिए हैं.
5 जून तक एसओजी मुख्यालय में आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और साथ ही आरोपियों से बरामद किए गए दस्तावेजों की जांच कर उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी. आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी के करोड़ों रुपए के गबन के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से ईश्वर सिंह को आज कोर्ट ने जेल में भेजने के आदेश दिए.
वहीं 11 अन्य आरोपियों को 5 जून तक रिमांड पर सौंपा गया है जिनसे एसओजी मुख्यालय में अलग-अलग चरणों में पूछताछ की जाएगी. इसके साथ ही आरोपियों से बरामद किए गए दस्तावेज व रिकॉर्ड की जांच में एसओजी के अधिकारी जुटे हुए हैं. इसके साथ ही शैल कंपनियों के संचालकों के दस्तावेजों को भी एसओजी द्वारा जप्त किया गया है. जिनके बारे में पड़ताल की जा रही है और साथ ही अन्य दस्तावेजों को भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.