राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे टाइगर श्रॉफ और रितेश देशमुख, परकोटे की छतों पर लगा लोगों का जमावड़ा - टाइगर श्रॉफ

फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ और रितेश देशमुख अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए जयपुर पहुंचे. यहां दोनों अभिनेताओं को देखने के लिए लोग भारी तादाद में अपने-अपने घरों की छतों पर पहुंचे. शूटिंग के दौरान टाइगर जंतर-मंतर, सिटी पैलेस और परकोटा क्षेत्र के घरों की छत पर स्टंट करते नजर आए.

जयपुर में फिल्म शूटिंग,  Film shooting in jaipur,  जयपुर की ताजा खबर,  jaipur latest news
फिल्म की शूटिंग करते टाइगर श्रॉफ

By

Published : Jan 5, 2020, 6:23 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 11:42 PM IST

जयपुर. गुलाबी नगरी इन दिनों फिल्म सिटी बनी हुई है. दरअसल, इन दिनों गुलाबी नगरी में फिल्म की शूटिंग चल रही है. फिल्म की शूटिंग के लिए डायरेक्टर से लेकर एक्टर टाइगर श्रॉफ और रितेश देशमुख शहर में है. रविवार को जलेब चौक, जंतर मंतर और सिटी पैलेस के आसपास फिल्म के कुछ सीन को फिल्माया गया.

फिल्म की शूटिंग करते टाइगर श्रॉफ

रविवार को छुट्टी के दिन फिल्म की शूटिंग देखने के लिए लोगों का जमावड़ा रहा. इसी के साथ शनिवार को जौहरी बाजार के पास ठाकुर पचेवर के रास्ते में शूट किया गया. शूटिंग के दौरान टाइगर जंतर मंतर, सिटी पैलेस और परकोटा क्षेत्र के घरों की छत पर स्टंट करते नजर आए. इस दौरान टाइगर को देखने के लिए आसापास की छतों पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. टाइगर श्रॉफ ने स्टंट के साथ-साथ उनको देखने पंहुचे लोगों को चियर्स भी किया और अलग अलग पोज देकर अपने फैंस को खुश भी किया.

पढ़ेंः चाकसू में खेत में काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत

माना जा रहा है की टाइगर फिलहाल बागी 3 की शूटिंग कर रहे है. टाइगर जयपुर भी इसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे है. टाइगर का जयपुर में अलग-अलग जगह मूवी कि शूटिंग का प्लान है. इस दौरान टाइगर को देखने बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की छतों पर आ गए. सबने टाइगर की शूटिंग देखी और अपने फोन में वीडियों भी बनाया साथ ही फोटो भी क्लिक की.

Last Updated : Jan 5, 2020, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details