राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में अवैध देशी कट्टा के साथ आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन आग चलाया जा रहा है. सांगानेर सदर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा बरामद किया है.

accused arrested in Jaipur
जयपुर में अवैध देशी कट्टा के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 21, 2021, 4:01 AM IST

जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन आग चलाया जा रहा है. जयपुर के सांगानेर सदर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा बरामद किया है. पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपी सरताज को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं सांगानेर सदर थाना पुलिस ने नकबजनी के मामले में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने नकबजनी के मामले में आरोपी अभिषेक श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सुने मकान में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सोने-चांदी के जेवरात समेत नकदी चोरी की गई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश की. इसके बाद संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो चोरी की वारदात का खुलासा हो गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल सांगानेर सदर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

अवैध सट्टा लगाते हुए एक आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने अवैध सट्टा लगाते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अवैध सट्टा लगाते हुए आरोपी महिला रहीशा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 180 रुपए सट्टा रकम बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी जेतेंद्र शर्मा और दिलीप को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिलीप के कब्जे से चोरी की लोडिंग पिकअप बरामद की गई है. इसके साथ ही पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब बेचने के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में महिला जमना सांसी को गिरफ्तार किया है. महिला तस्कर के कब्जे से 45 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है. 2000 लीटर वाश नष्ट करवाया गया है. इसके साथ ही मुहाना थाना पुलिस ने मीडिया कर्मी के साथ मारपीट करने के मामले में हिस्ट्रीशीटर विश्राम गुर्जर को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पता पूछने के बहाने चोरी की वारदात

राजधानी जयपुर में चोर नए-नए तरीकों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जयपुर में साइकिल चुराने वाला गिरोह भी सक्रिय है. जयपुर शहर में पता पूछने के बहाने घर में घुसकर महंगी साइकिल चुराने की वारदात सामने आई है. बदमाश बड़े शायराना तरीके से पुरानी साइकिल पर बैठकर आया और पता पूछने के बहाने घर में घुस गया. इसके बाद महंगी साइकिल चुराकर फरार हो गया. मामला जवाहर नगर इलाके का है, जहां पर बदमाश ने पिता-पुत्र को चकमा देकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक पता पूछने के बहाने एक बदमाश कॉलोनी में आया फिर अपनी साइकिल को एक मकान के बाहर खड़ी करके घर में घुस गया और महंगी साइकिल चुरा कर भाग निकला, जिसके बाद पीड़ित ने जवाहर नगर थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. जवाहर नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-झालावाड़ ACB की कार्रवाई, पट्टे जारी करने की एवज में रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी सहित 4 गिरफ्तार

अवैध शराब के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की कालवाड़ थाना पुलिस ने अवैध शराब के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने अवैध शराब के मामले में आरोपी धर्मपाल मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपी पत्ता गोभी की आड़ में अवैध शराब की तस्करी कर रहा था. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में कालवाड़ थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस ने सूचना एकत्रित करते हुए फरार चल रहे अवैध शराब तस्कर करने वाले आरोपी धर्मपाल मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जुआ खेलते हुए दो आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर के आमेर थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3250 रुपए जुआ राशि और ताश पत्ते बरामद किए हैं. जुआ खेलने के मामले में पुलिस ने रामकिशोर शर्मा और छुट्टन लाल मीणा को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में आमेर थाना अधिकारी शिवनारायण के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात नियमों की दी जा रही जानकारी

राजधानी जयपुर में सड़क सुरक्षा महीना के दौरान यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है. जयपुर ट्रेफिक पुलिस की ओर से 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. सड़क सुरक्षा महीने में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता के लिए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करने के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जयपुर ट्रेफिक पुलिस की ओर से यातायात नियमों के पोस्टर पंपलेट का भी वितरण किया जा रहा है. शहर में धीमी गति से वाहन चलाने और यातायात नियमों की पालना करने की भी अपील की जा रही है. धीमी गति के वाहनों पर रात्रि में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं. जगह जगह पर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. शहर के मुख्य चौराहों पर यातायात नियमों की पालना करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया जा रहा है और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने जारी की सूची... प्रदेश को मिले 7 नए IPS ऑफिसर

जन सहभागिता मीटिंग का आयोजन

आम नागरिकों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए पुलिस की ओर से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत कोतवाली थाने पर जन सहभागिता मीटिंग का आयोजन किया गया. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने जन समस्याओं पर मोहल्ला वासियों से सीधा संवाद करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली में जन सहभागिता को आवश्यक बताया. मीटिंग में व्यापार मंडल के पदाधिकारी, सीएलजी सदस्य, मोहल्ला समिति के सदस्य शामिल हुए। लोगों ने अपने क्षेत्रों की समस्याएं भी बताई. इसके साथ ही आमजन से जन सौहार्द बनाए रखने की भी अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details