जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन आग चलाया जा रहा है. जयपुर के सांगानेर सदर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा बरामद किया है. पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपी सरताज को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं सांगानेर सदर थाना पुलिस ने नकबजनी के मामले में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने नकबजनी के मामले में आरोपी अभिषेक श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सुने मकान में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सोने-चांदी के जेवरात समेत नकदी चोरी की गई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश की. इसके बाद संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो चोरी की वारदात का खुलासा हो गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल सांगानेर सदर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
अवैध सट्टा लगाते हुए एक आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने अवैध सट्टा लगाते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अवैध सट्टा लगाते हुए आरोपी महिला रहीशा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 180 रुपए सट्टा रकम बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी जेतेंद्र शर्मा और दिलीप को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिलीप के कब्जे से चोरी की लोडिंग पिकअप बरामद की गई है. इसके साथ ही पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब बेचने के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में महिला जमना सांसी को गिरफ्तार किया है. महिला तस्कर के कब्जे से 45 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है. 2000 लीटर वाश नष्ट करवाया गया है. इसके साथ ही मुहाना थाना पुलिस ने मीडिया कर्मी के साथ मारपीट करने के मामले में हिस्ट्रीशीटर विश्राम गुर्जर को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पता पूछने के बहाने चोरी की वारदात
राजधानी जयपुर में चोर नए-नए तरीकों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जयपुर में साइकिल चुराने वाला गिरोह भी सक्रिय है. जयपुर शहर में पता पूछने के बहाने घर में घुसकर महंगी साइकिल चुराने की वारदात सामने आई है. बदमाश बड़े शायराना तरीके से पुरानी साइकिल पर बैठकर आया और पता पूछने के बहाने घर में घुस गया. इसके बाद महंगी साइकिल चुराकर फरार हो गया. मामला जवाहर नगर इलाके का है, जहां पर बदमाश ने पिता-पुत्र को चकमा देकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक पता पूछने के बहाने एक बदमाश कॉलोनी में आया फिर अपनी साइकिल को एक मकान के बाहर खड़ी करके घर में घुस गया और महंगी साइकिल चुरा कर भाग निकला, जिसके बाद पीड़ित ने जवाहर नगर थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. जवाहर नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें-झालावाड़ ACB की कार्रवाई, पट्टे जारी करने की एवज में रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी सहित 4 गिरफ्तार