जयपुर.होटल से कूदकर आत्महत्या करने वाली युवती के मामले में गिरफ्तार आरोपी शंकर सैनी उसे वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेलना चाहता था. इस बात से नाराज होकर युवती ने होटल से कूदकर सुसाइड कर लिया था. पुलिस ने सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में आरोपी शंकर को गिरफ्तार किया है. 3 अक्टूबर को प्रतापनगर थाना इलाके के एक होटल में युवती ने दूसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड किया था. 29 सितंबर को मृतक युवती मीरा और आरोपी शंकर होटल में रुके हुए थे. इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था.
मामले में डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के निर्देशन में पुलिस ने गंभीरता से जांच पड़ताल करते हुए आरोपी शंकर सैनी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक 3 अक्टूबर को प्रतापनगर थानाधिकारी पुरुषोत्तम महेरिया को सूचना मिली थी कि हल्दी घाटी रोड पर स्थित गीतांजलि होटल की दूसरी मंजिल से एक युवती नीचे कूद गई थी. सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को तुरंत एसएमएस अस्पताल में भिजवाया गया. जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें:क्या ऐसे मिलेगा न्याय ?...5 महीने से दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता
जानकारी करने पर सामने आया कि मीरा नाम की युवती शंकर सैनी के साथ 29 सितंबर से होटल में रुकी हुई थी. सैनी 3 अक्टूबर को सुबह होटल से चला गया. पीछे से युवती ने होटल की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवती मीरा के भाई सुरेश ने प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि मीरा का करीब 2 साल पहले शंकर सैनी से संपर्क हो गया था. शंकर ने मीरा को साथ रख लिया. करीब दो महीने पहले ही मीरा अपने गांव भीलवाड़ा गई थी और परिजनों को बताया था कि शंकर सैनी को मीरा ने खुद की जमानत पर 40,000 रुपए उधार दिलाए थे, जो कि वापस नहीं कर रहा है. मुझसे मारपीट कर घर से भी निकाल दिया. साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मीरा के शंकर से एक पांच माह का बच्चा भी था, जिसे वह छीन कर ले गया. बच्चे से मीरा को मिलने भी नहीं देता था, जिस कारण दुखी और परेशान होकर मीरा ने आत्महत्या कर ली.