राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चलती कार में युवती से गैंगरेप का आरोपी यूपी के अलीगढ़ से गिरफ्तार - राजस्थान न्यूज

राजधानी जयपुर में चलती कार में युवती से गैंगरेप के मामले में पुलिस को ढाई महीने बाद सफलता हाथ लगी है. जयपुर की भांकरोटा थाना पुलिस ने चलती कार में युवती के साथ गैंगरेप करने के मामले में मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गैंगरेप के मामले में अलीगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया है.

आरोपी गिरफ्तार, Rajasthan News
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 23, 2021, 10:54 PM IST

जयपुर. भांकरोटा थाना पुलिस ने ढाई महीने की कड़ी मशक्कत के बाद सफलता प्राप्त की है. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कोई सुराग नहीं लग पाया था, जिसके बाद पुलिस ने सैकड़ों लोगों से पूछताछ कर आरोपी का सुराग लगाया है.

बता दें, मजदूर वर्ग वाले लोगों का डोर टू डोर सर्वे करके पुलिस गैंगरेप के 2 आरोपियों की पहचान कर पाई है, जिनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, दूसरा आरोपी सुखलाल फरार चल रहा है.

एडिशनल डीसीपी राम सिंह के नेतृत्व और भांकरोटा थाना अधिकारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने सफलता हासिल की है. कार्रवाई में भांकरोटा थाने के कांस्टेबल कृष्ण और करण की अहम भूमिका रही है. दोनों सिपाहियों ने राखी का त्यौहार नहीं मनाकर आरोपी को पकड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से दबोचा है.

यह भी पढ़ेंःवल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में छिड़ी सियासत: प्रीति शक्तावत को टिकट देने के विरोध में उतरे देवेंद्र शक्तावत

बता दें, करीब ढाई महीने पहले राजधानी जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में आरोपियों ने एक युवती को कार में बैठाकर उसके साथ चलती कार में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद युवती को सुनसान जगह पर पटक दिया था और मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं लग पाया था.

आखिरकार काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपियों का सुराग लगाकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details