विराटनगर (जयपुर). एसीबी (ACB Action in Jaipur) ने भाबरू गांव स्थित विद्युत निगम के जीएसएस में कार्यरत फीडर इंचार्ज विहान रावत और संविदाकर्मी विक्रम सैनी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है. आरोपियों ने परिवादी से घरेलू कनेक्शन करने की एवज मे 25 हजार रुपए की मांग की थी.
इसके बाद बाद में 20 हजार में सौदा तय हुआ. इस पर परिवादी ने एसीबी में शिकायत की. परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने शिकायत दर्ज कर मामले का सत्यापन करवाया. एसीबी ने शिकायत के सत्यापन के बाद आज ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया.