राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

AAP गहलोत सरकार की नकल कर पंजाब में सत्ता में आई है : प्रताप सिंह खाचरियावास - AAP has come to power in punjab by copying Gehlot government

कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सोमवार को आम आदमी पार्टी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गहलोत सरकार की नकल कर सत्ता में आई (Pratap Singh Khachariyawas targets AAP) है. उन्होंने कहा कि पार्टी कहीं भी कांग्रेस और बीजेपी के टक्कर में नहीं है.

Pratap Singh Khachariyawas targets AAP
प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : Mar 28, 2022, 12:05 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 2:23 PM IST

जयपुर.आम आदमी पार्टी का राजस्थान में कोई वजूद नहीं है. आम आदमी पार्टी हमारी जन कल्याणकारी योजनाओं का नकल कर पंजाब में सत्ता में आई है. वह प्रदेश में कहीं भी कांग्रेस और बीजेपी के टक्कर में नहीं है. यह कहना है गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का. खाचरियावास ने सोमवार को विधानसभा के बाहर मीडिया से रूबरू होते हुए यह बात कही. खाचरियावास ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो भी राजनीति की है, वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं की नकल करके चालू की है.

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में राजस्थान एक आइडल स्टेट है और दुनिया के लोग यहां स्टडी करने के लिए आते हैं. यहां इलाज, जांच और दवाइयां फ्री है. स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर राजस्थान एक मॉडल स्टेट बना है. यहां 50 यूनिट तक बिजली भी फ्री कर दी गई है, लाखों परिवारों को विधवा विकलांग और अन्य तरह की पेंशन दी जा रही है. आम आदमी पार्टी कांग्रेस की नकल कर सत्ता में आई है और जो पार्टी नकल करके सत्ता में आई है वह प्रदेश में कहीं भी कांग्रेस और बीजेपी के टक्कर में नहीं है. अभी उनको शुरुआत करनी है. खाचरियावास ने कहा कि देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, इसे लेकर कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरी हुई है.

प्रताप सिंह खाचरियावास ने आप पर साधा निशाना

पढ़ें- 20 माह से आधे-अधूरे संगठन के चल रही गहलोत सरकार, 2023 के रण में कैसे देगी भाजपा को चुनौती

प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच राज्यों के चुनाव से पहले भाजपा की भाषा बदली हुई थी. गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम भी कम किए. अब चुनाव होने के बाद लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. अब तक केंद्र सरकार साढ़े चार रुपए पेट्रोल-डीजल पर बढ़ा चुकी है. जनता ने बार-बार इन को मौका दिया है, यह राम की नहीं रावण की नीति पर चलते हैं. रावण धोखेबाज था और भगवान राम धोखा नहीं करते.

नगर विधायक के स्वागत में फायरिंग के मामले को लेकर खाचरियावास ने कहा कि मुझे यह मामला नहीं पता है. मैं कल पूरी तरह से सड़कों पर था, इसलिए वह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. एक सवाल के जवाब में प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार टैक्स बढ़ा रही है. कल तक बीजेपी के कार्यकर्ता द कश्मीर फाइल्स फिल्म की टिकट बांट रहे थे और आज उन्हें पेट्रोल डीजल और गैस के कूपन बांटने चाहिए. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जब भाजपा के कार्यकर्ता फिल्म के कूपन बांट रहे हैं तो उन्हें यह भी बताना चाहिए कि जब कश्मीरी पंडितों पर जुल्म हुआ और उन्हें पलायन करना पड़ा उस समय केंद्र में भाजपा की सरकार थी.

Last Updated : Mar 28, 2022, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details