राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राशिफल 31 मई : जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन, कौन सा रंग और अंक रहेगा शुभ - Horoscope Toda daily rashifal

आज के राशिफल (Horoscope Today 31 May 2021) में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, स्वास्थ्य और दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल (Horoscope) बता रहे हैं प्रसिद्ध ज्योतिष पंड़ित मुकेश भारद्वाज.

todays rashifal 29 May 2021, क्या कहता है आज का राशिफल
क्या कहता है आज का राशिफल

By

Published : May 31, 2021, 9:26 AM IST

जयपुर. आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal). राशियों का असर दैनिक जीवन में हर इंसान पर पड़ता है, क्योंकि राशिफल (Rashifal) चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित है. राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है. राशिफल में सभी 12 राशियों का भविष्यफल (Horoscope) बताया जाता है. आज के राशिफल के अनुसार क्या खास होने वाला है. आइए जानते हैं.

मेष राशि: कारोबारी क्षेत्र में परस्पर समन्वय और तालमेल से अपना कार्य बना लेगें. धार्मिक आस्थाओं में वृद्धि होगीं. चुनोंतियों में आप अपने को कमजोर महसूस करेगें. शुभ अंक- 5, शुभ रंग- वाइट

वृष राशि:आपकी चल रही समस्याओं से मुक्ति मिलेंगी. शारिरिक परिश्रम से मन में थकान का अनुभव करेगें. सायॅकाल तक आराम मिलेंगा. शुभ अंक- 9, शुभ रंग- पिंक

मिथुन राशि: सुबह से कार्यो की अधिकता के कारण दिन व्यस्त रहेगा. आपका कार्य अधिकारियों में सराहनीय रहेगा. कारोबारी यात्रा फिलहाल स्थगित करनी पड़ेगी. शुभ अंक- 1, शुभ रंग- मरीन

कर्क राशि: आर्थिक स्थिति सामान्य रहेंगी. सहकर्मियों से तालमेल बनाए रखें. वाणी में सत्यता लाने का प्रयत्न करें. शुभ अंक- 7, शुभ रंग- ग्रे

सिंह राशि: धरेलु संसाधनों को जुटाने के लिए अधिक धन व्यय होगा. अपना काम बनानें के लिए परिवार जनों की सहमती लेकर चलेगें, तो लाभ होगा. मित्रों के बीच खटास रहेगी. शुभ अंक- 3, शुभ रंग- क्रीम

कन्या राशि: परिश्रम का लाभ मिलेगा. एकाकी प्रवृति की तुलना साझेदारी रूप से किए जा रहें कार्यो में बेहतर लाभ प्राप्त होगा. ईश्वर की पूजा-अर्चना करें, लाभ होगा. शुभ अंक- 8, शुभ रंग- स्काई

तुला राशि: अभी तक धैर्य और सयंम आप बनायें रखें है, उसमें कमी ना लाए. अदालती मामलों से बच कर रहें. ननिहाल पक्ष से वार्ता के सुखद परिणाम रहेगें. शुभ अंक- 6, शुभ रंग-ब्लू

वृश्चिक राशिःकार्यक्षेत्र में सहयोगियों का सहयोग मिल जाएगा, फिर भी आपको नितिपूर्ण कार्य करने होगें. विद्यार्थी पक्ष सयंम रखें. सामाजिक स्तर में बढोत्तरी होगी. शुभ अंक- 4, शुभ रंग- मैरून

धनु राशि: अपनों से कनिष्ठजनों से व्यवहार बनाकर चलें आगे लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति को मजबुत बनाने के लिए आप विशेष योजना बना सकते हैं। शुभअंक 7, शुभ रंग ब्लेक

मकर राशि:अविवाहितों को विवाह के मनोवांछित प्रस्ताव प्राप्त होगें. निरर्थक भागमभाग से दिनर्चया डगमगा सकती हैं. आय में बढोत्तरी संभव हैं. शुभ अंक- 2, शुभ रंग- रेड

कुंभ राशि: मनोरंजन के कार्यक्रमों में ध्यान देने की बजाय आवश्यक कार्यो पर अधिक ध्यान दें. आज का कार्य कल पर न छोड़ें. वाणी की मधुरता घर-परिवार में शांति बढ़ाने में सहायक रहेगी. शुभ अंक- 5, शुभ रंग- डार्क ब्लू

मीन राशि: जीवन साथी का साथ हर स्थिति में मददगार साबित होगा. भवन सम्बन्धित कार्यो मे धन व्यय होगा. लेखन कार्यो में रूचि बढेगी. शुभ अंक- 3, शुभ रंग- परपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details