जयपुर. आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal). राशियों का असर दैनिक जीवन में हर इंसान पर पड़ता है, क्योंकि राशिफल (Rashifal) चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित है. राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है. राशिफल में सभी 12 राशियों का भविष्यफल (Horoscope) बताया जाता है. आज के राशिफल के अनुसार क्या खास होने वाला है. आइए जानते हैं.
मेष राशि:परिवार जनों के स्वास्थ्य को लेकर चिन्तित रहेगें. जीवन साथी या मित्रों से कहासुनी हो सकती हैं. शुभ कार्यो में धन खर्च की स्थिति रहेगी. शुभ अंक- 6, शुभ रंग-ब्लू
वृष राशि:लेन-देन वाले मामले सुलझनें से राहत मिलेगीं. वाणी का कड़वापन बनते कार्य को भी उलझा सकता है. वार्ता लाभ दायक सिद्ध होगी. शुभ अंक-3, शुभ रंग-यलो
मिथुन राशि:राजकीय मामलों में आपकी सफलता के आसार बनेगें. अदालती मामलों में आपका पक्ष प्रबल रहेगा और सफलता भी दिलाएगा. शुभ समाचारों का संचार होगा. शुभ अंक-2, शुभ रंग- रेड
कर्क राशि: आकस्मिक घटना क्रम से कुछ आवश्यक कार्यो को विराम देना होगा. संतो और श्रेष्ट जनों से निकटता बनी रहेगी. खान-पान पर नियंत्रण रखें. शुभ अंक-5, शुभ रंग-पिंक
सिंह राशि: मित्रों के स्वास्थ्य के समाचार से मन में तनाव संभव हैं. जीवन साथी का सहयोग तनाव मुक्त होने में मदद करेगा. आने वाली स्थिति आपके लिए लाभदायक होगी. शुभ अंक- 8, शुभ रंग- मरीन