राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचा प्रदेश भाजपा नेताओं का दल, विधायक अशोक लाहोटी देखेंगे समन्वय - Delhi Assembly Election News

दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजस्थान के नेता भी बीजेपी का प्रचार करेंगे. चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश से 24 भाजपा नेताओं का दल बुधवार को दिल्ली पहुंचा. जयपुर के सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी भी इस दल में शामिल हैं, जो समन्वयक की भूमिका में रहेंगे.

दिल्ली में प्रचार करेंगे राजस्थान के भाजपा नेता   , Jaipur News
राजस्थान के भाजपा नेता

By

Published : Jan 8, 2020, 6:16 PM IST

जयपुर. दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान राजस्थान भाजपा के नेता भी भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते दिखेंगे. इसके लिए पार्टी ने पहले फेज में राजस्थान के 24 वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली भेजा है. भाजपा नेताओं को दिल्ली के 10 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है.

चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचा 24 प्रदेश भाजपा नेताओं का दल

जानकारी के अनुसार जयपुर के सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी भी इस दल में शामिल हैं, जो समन्वयक की भूमिका में रहेंगे. प्रदेश भाजपा ने इन नेताओं को दिल्ली के करोलबाग और शाहदरा क्षेत्र के 10 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी है, जिसमें यह नेता भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.

पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव : 8 फरवरी को मतदान, 11 को घोषित होंगे नतीजे

राजस्थान से दिल्ली गए इन भाजपा नेताओं में पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक, बनवारी लाल सिंघल, शत्रुघ्न गौतम, पूर्व जिला अध्यक्ष राघव शर्मा, राजस्थान युवा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी और युवा नेता जितेंद्र मीणा सहित 24 नेता शामिल हैं. बता दें कि आगामी 8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा के चुनाव हैं, जबकि 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details