जयपुर. दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान राजस्थान भाजपा के नेता भी भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते दिखेंगे. इसके लिए पार्टी ने पहले फेज में राजस्थान के 24 वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली भेजा है. भाजपा नेताओं को दिल्ली के 10 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है.
जानकारी के अनुसार जयपुर के सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी भी इस दल में शामिल हैं, जो समन्वयक की भूमिका में रहेंगे. प्रदेश भाजपा ने इन नेताओं को दिल्ली के करोलबाग और शाहदरा क्षेत्र के 10 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी है, जिसमें यह नेता भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.