राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

8वीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप का आगाज, भारत ने की जीत से शुरुआत - jaipur news

जयपुर के सवाई मानसिंह इनडोर स्टेडियम में बुधवार को 8वीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप का आगाज हुआ. भारत ने इस मैच में मंगोलिया को हराकर जीत से शुरूआत की.

महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप, Women's Youth Handball Championship

By

Published : Aug 22, 2019, 1:34 AM IST

जयपुर. मेजबान भारत ने बुधवार को सवाई मानसिंह इनडोर स्टेडियम में आठवीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप में जीत के साथ आगाज किया. भारत ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया को 16 के मुकाबले 58 गोलों से हराकर अपना विजयी अभियान शुरू किया. मध्यांतर तक विजेता टीम 27-7 गोलों से बढ़त बनाए हुए थी.

राजस्थान के इतिहास में पहली बार आयोजित यूथ एशियन महिला चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया. उन्होंने सभी 10 देशों की खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट के उद्घाटन की घोषणा की.

8वीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप का आगाज

इस अवसर पर उन्होंने आयोजकों, राजस्थान हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष और जैसलमेर के विधायक रूपाराम धनदेव और सचिव यश प्रताप सिंह सहित आयोजन से जुड़े सभी लोगों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इससे राज्य में खेलों का विकास होगा.

पढें: चिदंबरम गिरफ्तार, कल CBI कोर्ट में होगी पेशी, कांग्रेस समर्थकों का विरोध

भारत ने आज शानदार शुरुआत करते हुए मंगोलिया को चारों खाने चित कर दिया. भारत की तरफ से तनीषा ने 12 और भावना ने 11 गोल जबकि मोनिका ने सात, हैंडबॉल अकादमी की वर्षा जाखड़ और मोनिका ने 6-6 और आशा ने 5 गोल किए. बात अब कप्तान प्रियंका ठाकुर की जिन्होंने चोटिल होने से पहले मैच में चार गोल किए.

मंगोलिया के लिए शैकातूया ने 7, सावू, मुखजिन और खोगीरजूल ने 2-2 गोल किए. बात करें इस प्रतियोगिता के अन्य मैचों की तो जापान ने चायनीज ताईपे को 37-22 गोलों से हराया. जापान हॉफ टाइम तक 19-22 गोलों से बढ़त लिए हुई था. जापान के लिए हागियों होनोका ने सर्वाधिक 7 गोल किए. मिनामी और नकाजीमा ने 5 और 4 गोल किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details