जयपुर. मेजबान भारत ने बुधवार को सवाई मानसिंह इनडोर स्टेडियम में आठवीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप में जीत के साथ आगाज किया. भारत ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया को 16 के मुकाबले 58 गोलों से हराकर अपना विजयी अभियान शुरू किया. मध्यांतर तक विजेता टीम 27-7 गोलों से बढ़त बनाए हुए थी.
राजस्थान के इतिहास में पहली बार आयोजित यूथ एशियन महिला चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया. उन्होंने सभी 10 देशों की खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट के उद्घाटन की घोषणा की.
इस अवसर पर उन्होंने आयोजकों, राजस्थान हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष और जैसलमेर के विधायक रूपाराम धनदेव और सचिव यश प्रताप सिंह सहित आयोजन से जुड़े सभी लोगों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इससे राज्य में खेलों का विकास होगा.