जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को 78 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं अब तक राजस्थान में कोरोना से कुल 413 मरीजों की मौत हुई है.
अनलॉक-2 के बाद कोरोना संक्रमण के केस में लगाातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में बुधवार को सबसे ज्यादा अलवर से 29 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं. वहीं जयपुर में 25 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. राज्य के अन्य जिलों से श्रीगंगानगर से 5, दौसा से 1, झुंझुनू से 7, कोटा से 8, पाली से 1 और राजसमंद से 1 नया पॉजिटिव केस सामने आया है.